CGBSE Board 10th, 12th Result Date 2023 : कल जारी होगा दसवीं-बारहवीं बोर्ड का रिजल्ट, स्कूल शिक्षा मंत्री टेकाम इस समय करेंगे नतीजे घोषित

 

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 09 मई, 2023


छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम कल बुधवार 10 मई को घोषित किया जाएगा। कल स्‍कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल के कार्यालय में दोपहर 12 बजे 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित करेंगे।

ये भी पढ़ें :  उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मिशन अमृत के तहत निर्माणाधीन जल प्रदाय योजना का किया औचक निरीक्षण

स्‍टूडेंट 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर क्लिक करके चेक कर सकेंगे। 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम की तारीख और समय की घोषणा छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।

साढ़े छह लाख से ज्यादा छात्रों ने दी बोर्ड परीक्षा

बतादें कि दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा में छत्‍तीसगढ़ में साढ़े छह लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षाएं दी है। प्रदेशभर में दो हजार 418 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। दसवीं में तीन लाख 37,293 छात्रों ने परीक्षा दी है, वहीं बारहवीं में तीन लाख 27935 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment