सीजीपीएससी ने तीन साल बीतने के बाद भी अभी तक शुरू नहीं हो सकी है प्रोफेसर्स की भर्ती की प्रक्रिया

रायपुर

सरकारी कॉलेजों में 30 विषयों के लिए 595 पदों पर प्रोफेसरों की भर्ती होनी है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने भर्ती के लिए साल 2021 में आवेदन मंगवाए गए थे। लगभग तीन वर्ष बीत जाने के बाद भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है।

बता दें कि 2021 में जब यह भर्ती निकली थी, तब विभिन्न तरह के विवादों की वजह से भर्ती की प्रक्रिया स्थगित हो गई थी। फिर कुछ नियमों में बदलाव कर पिछले वर्ष अगस्त-सितंबर में आवेदन मंगवाए गए। दिसंबर 2024 में दस्तावेज सत्यापन शुरू हुए।

13 विषयों के हो गए हैं। एलाइड विषय नहीं होने के कारण 17 विषयों के दस्तावेज सत्यापन की तिथि नहीं आई है। एलाइड विषय तय हो गए हैं, लेकिन सीजीपीएससी ने अभी तक दस्तावेज सत्यापन के लिए तिथि घोषित नहीं की है।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-कोरबा में डीजल ट्रक और पिकअप में आमने-सामने की भिड़ंत, 1 की मौत और 4 घायल

आचार संहिता के कारण हो रही देरी
प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव होने के कारण आचार संहिता लगी हुई है। इस कारण से फरवरी में दस्तावेज सत्यापन होना मुश्किल है। दस्तावेज सत्यापन में हो रही देरी की वजह से साक्षात्कार में भी देरी होगी। प्रदेश के सरकारी कालेजों में शिक्षा सत्र 2025-26 में भी प्रोफेसरों की नियुक्ति होगी या नहीं, इस पर संशय है।

बताते चलें कि राज्य में 335 शासकीय कॉलेज हैं। यहां प्रोफेसर के 760 पद स्वीकृत हैं और सभी खाली हैं। राज्य निर्माण के बाद पहली बार सरकारी कॉलेजों में प्रोफेसरों की सीधी भर्ती होगी।

ये भी पढ़ें :  ओडिशा से डिमांड आने के बाद रायपुर से चोरी की जाती थी बाइक, छह चोर गिरफ्तार, 27 गाड़िया जब्त

इन विषयों का हो चुका है दस्तावेज सत्यापन
पहले चरण में 10 से 17 दिसंबर 2024 तक 13 विषयों का दस्तावेज सत्यापन हो चुके हैं। इसमें अंग्रेजी, माइक्रोबायोलॉजी, लोक प्रशासन, प्राचीन भारतीय इतिहास, बायोटेक्नोलॉजी, सैन्य विज्ञान, ज्योतिष, दर्शन शास्त्र, मानव शास्त्र, इतिहास, संस्कृत, विधि और गृह विज्ञान।

इन विषयों का होना है दस्तावेज सत्यापन
प्रोफेसर भर्ती के लिए जिन 17 विषयों का दस्तावेज सत्यापन होना है, उनमें राजनीति विज्ञान, हिंदी, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल, भौतिकी, गणित, रसायन, वनस्पति विज्ञान, प्राणि विज्ञान, कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन, भूगर्भ शास्त्र, वाणिज्य, मनोविज्ञान, वेद और सूचना प्रौद्योगिकी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें :  Chhattisgarh : सीएम भूपेश बघेल आज भाटापारा विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में होंगे शामिल

प्रोफेसर भर्ती के लिए 2021 में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार चयन के लिए दो चरण हैं। पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी और दूसरे चरण में साक्षात्कार होगा। लिखित परीक्षा 300 अंकों की और साक्षात्कार 30 अंकों का है। कुल 595 पदों के लिए 1,546 दावेदार हैं।

दस्तावेज सत्यापन के बाद पात्र और अपात्र की लिस्ट जारी होगी। माना जा रहा है कि कई उम्मीदवार अपात्र हो सकते हैं। उम्मीदवारों की संख्या कम होने से लिखित परीक्षा होने की संभावना कम है। इसलिए माना जा रहा है कि भर्ती के लिए सिर्फ साक्षात्कार होगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment