शिवानी शर्मा, बिलासपुर
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शनिवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। प्यार में धोखा और दुष्कर्म के केस में फंसने से परेशान एक युवक ने सुसाइड कर लिया। युवक ने घर से निकलने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उसने प्यार में मिले धोखे का जिक्र किया था। परिजन, रिश्तेदार और पुलिस पूरी रात उसकी तलाश करते रहे, लेकिन अंततः उसका शव रात करीब 12 बजे उसलापुर रेलवे ट्रैक पर मिला।
कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम
अग्रसेन चौक स्थित साकेत अपार्टमेंट निवासी गौरव सवन्त्री (29) पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में था। शनिवार शाम उसने अपने कमरे में एक सुसाइड नोट लिखा और घर से निकल गया। जब परिजनों को नोट मिला तो उनमें हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत रिश्तेदारों को फोन किया और अलग-अलग व्हाट्सऐप ग्रुप्स पर भी उसकी जानकारी साझा की। सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस भी सक्रिय हो गई और गौरव की तलाश शुरू कर दी। लेकिन रात भर खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला।
रात लगभग 12 बजे उसलापुर स्टेशन के पास अल्का एवेन्यू के समीप रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने की खबर फैली। मौके पर पहुंची पुलिस और परिजन ने शव की शिनाख्त गौरव सवन्त्री के रूप में की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पिता और परिजनों ने क्या कहा
गौरव के पिता अशोक सवत्री ने बताया कि बेटा कुछ समय पहले नोएडा गया था। वहां से लौटने के बाद से ही वह तनाव में रहता था। शनिवार को मिले सुसाइड नोट में उसने स्पष्ट लिखा है कि उसे प्यार में धोखा मिला है। वहीं, उसका चचेरा भाई आशंका जता रहा है कि गौरव शायद किसी ऑनलाइन साइट या धोखाधड़ी के जाल में भी फंस गया हो, जिससे वह और परेशान था।
15 दिन पहले ही जमानत पर छूटा था
सिविल लाइन थाना प्रभारी सुम्मत राम साहू ने बताया कि नोएडा में नौकरी के दौरान गौरव के एक युवती से प्रेम संबंध बने थे। लेकिन बाद में युवती ने उस पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर मामला दर्ज करा दिया। इस मामले में गौरव को जेल भी भेजा गया था। करीब 15 दिन पहले ही वह जमानत पर बाहर आया था। तभी से वह गहरे अवसाद में था और अपने भविष्य को लेकर निराश दिखता था।
भीड़ उमड़ी, सनसनी फैली
रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की खबर फैलते ही आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए शव को कब्जे में लिया और मामले के हर पहलू की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जांच जारी
फिलहाल पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। लेकिन गौरव के सुसाइड नोट, उसके हालिया घटनाक्रम और ऑनलाइन गतिविधियों को भी खंगाला जा रहा है ताकि मौत की असल वजह साफ हो सके।