चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर जीत के साथ की दमदार शुरुआत

नई दिल्ली

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के तीसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया। मुंबई की ओपनिंग मैच में आईपीएल 2012 के बाद से ये लगातार 13वीं हार है। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने तीसरे मुकाबले में पांच गेंदे शेष रहते मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हरा दिया। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए, इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने रचिन और ऋतुराज की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 5 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम किया।

आईपीएल 2012 में मुंबई इंडियंस ने अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हराया था, इसके बाद से आईपीएल में मुंबई अब तक अपना पहला मुकाबला नहीं जीत सकी है। रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत के साथ आगाज किया।

गायकवाड़ ने लगाई फिफ्टी

156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने दूसरे ही ओवर में राहुल त्रिपाठी (दो) का विकेट गवां दिया। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी हुई। आठवें ओवर में विग्नेश पुतुर ने ऋतुराज गायकवाड़ को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा।

ये भी पढ़ें :  सिर्फ 53 रन बनाते ही कोहली पूरा करेंगे 9000 रन, सचिन, द्रविड़ और गावस्कर के क्लब में होंगे शामिल

गायकवाड ने 26 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के लगाते हुए (53) रनों की पारी खेली। इसके बाद शिवम दुबे (नौ) और दीपक हुड्डा (तीन) रन बनाकर आउट हुये। सैम करन (चार) को विल जैक्स ने बोल्ड किया। रचिन रविंद्र ने 45 गेंदों में दो चौके और चार छक्के लगाते हुए (नाबाद 65) रन बनाए। छठें विकेट के रूप में रवींद्र जडेजा (17) रनआउट हुए।

रचिन ने छक्के से जीत दिलाई

रचिन रविंद्र ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.1 ओवर में छह विकेट पर 158 रन बनाकर चार विकेट से मुकाबला जीत लिया। मुंबई इंडियंस की ओर से विग्नेश पुतुर ने तीन विकेट लिये। दीपक चाहर और विल जोक्स को एक-एक विकेट मिले।

ये भी पढ़ें :  सुवेद पारकर और विक्रांत औती की अर्धशतकीय पारियों के दम पर बांद्रा ब्लास्टर्स सेमीफाइनल में पहुंचा

खलील ने रोहित-रेयान को किया आउट

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मुम्बई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही उसने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा (शून्य) का विकेट गवां दिया। इसके बाद रायन रिकलटन (13) रन बनाकर आउट हुये। इन दोनों बल्लेबाजों को खलील अहमद ने आउट किया। पांचवें ओवर में आर अश्विन ने विल जैक्स (11) को आउटकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद कप्तान सूर्य कुमार यादव और तिलक वर्मा ने पारी को संभालने का प्रयास किया।

नूर ने मुंबई को किया परेशान

दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी हुई। 11वें ओवर नूर अहमद ने सूर्यकुमार यादव को आउट इस साझेदारी को तोड़ा। सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाते हुए (29) रन बनाये। रॉबिन मिन्ज (तीन) रन बनाकर आउट हुये। 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर नूर ने तिलक वर्मा को पगबाधा आउट किया। तिलक वर्मा ने 25 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाते हुए (31) रन बनाए।

ये भी पढ़ें :  स्वीयाटेक ने नवारो को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया

नमन धीर (17), मिचेल सैंटनर (11) और ट्रेंट बोल्ट (एक) रन बनाकर आउट हुये। दीपक चाहर ने 15 गेंदों में दो चौको और दो छक्कों की मदद से (नाबाद 28) रनों की पारी खेली। मुम्बई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 115 रन का स्कोर खड़ा किया। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से नूर अहमद ने चार और खलील अहमद ने तीन विकेट लिये। नेथन एलिस और रवि अश्विन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment