राष्ट्रीय खेल: नेटबॉल मिश्रित श्रेणी में रोमांचक मुकाबले, छत्तीसगढ़ और असम ने दिखाया दमखम

देहरादून
यहां जारी 38वें राष्ट्रीय खेलों के नेटबॉल मिश्रित श्रेणी में टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खेल भावना और समन्वय का परिचय दिया। पुरुष और महिला खिलाड़ियों से बनी इन मिश्रित टीमों ने अपने शानदार खेल से दर्शकों को रोमांचित किया।

पूल ए: छत्तीसगढ़ और दिल्ली ने किया प्रभावशाली प्रदर्शन
पूल ए में छत्तीसगढ़ ने अपने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए हरियाणा को 33-32 से कड़े मुकाबले में मात दी। इसके बाद, टीम ने पुडुचेरी पर 34-27 से शानदार जीत दर्ज कर अपनी दावेदारी मजबूत कर ली। वहीं, दिल्ली ने भी पुडुचेरी को 37-17 से हराकर शानदार शुरुआत की, लेकिन हरियाणा के खिलाफ 30-39 से हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें :  पूर्व गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने की भविष्यवाणी- विराट कोहली के लिए ये इंग्लैंड का आखिरी दौरा होगा

पूल बी: असम की मजबूत पकड़, तेलंगाना की वापसी
पूल बी में उत्तराखंड ने कर्नाटक को 32-23 से हराकर बढ़त बनाई, जबकि असम ने तेलंगाना को 30-28 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। हालांकि, तेलंगाना ने अगले मुकाबले में उत्तराखंड को 38-31 से हराते हुए जोरदार वापसी की। वहीं, असम ने कर्नाटक को 30-28 से मात देकर अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा।

ये भी पढ़ें :  इंदौर में दिखा मोहम्मद शमी का जलवा, लेकिन 7,415 किलोमीटर दूर बैठी टीम इंडिया को मिली राहत

टूर्नामेंट अंतिम चरण में, पदक की होड़ तेज
नेटबॉल प्रतियोगिता अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है, जहां सभी टीमें स्वर्ण पदक जीतने के लक्ष्य के साथ अपनी रणनीति पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। आने वाले मुकाबले रोमांचक होने की उम्मीद है, जहां टीमें अपनी पूरी ताकत झोंकने को तैयार हैं।

ये भी पढ़ें :  राष्ट्रीय खेल: टेबल टेनिस मुकाबलों के पहले दिन महाराष्ट्र, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल का दबदबा

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment