छत्तीसगढ़ के आर्म रेसलर श्रीमंत झा ने स्विट्जरलैंड में लहराया तिरंगा

स्विट्जरलैंड

भारत के पैरा-आर्म रेसलिंग के चमकते सितारे और एशिया के नंबर वन आर्म रेसलर श्रीमंत झा ने एक बार फिर देश का मान बढ़ाया है। स्विट्जरलैंड में आयोजित एशिया पैरा-आर्म रेसलिंग कप 2025 में उन्होंने +85 किलोग्राम वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत को उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को समर्पित किया।

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री साय के जन्मदिवस पर बगिया में हुआ श्री सत्यनारायण व्रत कथा का आयोजन

स्विट्जरलैंड में 25 से 27 अप्रैल तक आयोजित इस टूर्नामेंट में श्रीमंत ने दमदार खेल दिखाते हुए कोरिया के लुका ड्राकन को हराकर सिल्वर पदक हासिल किया। जीत के बाद श्रीमंत ने कहा, “यह मेरे लिए एक विशेष जीत है। मैं हर एक मैच शहीद जवानों के सम्मान के लिए जीतता हूं। अब मेरा पूरा ध्यान आगामी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स पर है और मैं भारत को फिर से गौरवान्वित करने का प्रयास करूंगा।”

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़- दक्षिणी भागों में दो दिनों तक बारिश के आसार, नमी के कारण बढ़ने लगी ठंड

अब तक 54 अंतरराष्ट्रीय पदक अपने नाम कर चुके है श्रीमंत
गौरतलब है कि श्रीमंत झा का सफर प्रेरणादायक रहा है। भिलाई के रहने वाले श्रीमंत ने अब तक 54 अंतरराष्ट्रीय पदक अपने नाम किए हैं। वे वर्तमान में दुनिया में तीसरे और एशिया में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बार स्वर्ण पदक जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया है।

ये भी पढ़ें :  जांजगीर चांपा में युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

उनकी इस शानदार उपलब्धि पर पीपुल्स आर्म रेसलिंग फेडरेशन इंडिया की अध्यक्षा प्रीति झींज्ञानी, छत्तीसगढ़ के आर्म रेसलिंग अध्यक्ष जी सुरेश बाबे, चेयरमैन बृज मोहन सिंह, सचिव श्रीकांत और कृष्ण साहू ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment