नेहा शर्मा, न्यूज राइटर, रायपुर, 19 अगस्त, 2023
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज रायपुर दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए गारंटी कार्ड जारी किया। केजरीवाल और भगवंत मान रायपुर एयरपोर्ट रोड स्थित मानस भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए हैं।
पंजाब की गारंटी भी पूरी की, छत्तीसगढ़ में पंजाब वाली गारंटी दे रहे हैं : सीएम भगवंत मान
लोगों को संबोधित करते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा- छत्तीसगढ़ की धरती ऐतिहासिक। आज जो गारंटी कार्ड जारी कर रहे हैं वो पहले दिल्ली और पंजाब में जारी कर चुके हैं। जो यहां चल कर आये उनका हर एक कदम सर आंखों पर। 90 प्रतिशत लोगों को घोषणा पत्र का पता ही नहीं होता था। पार्टियों में कम्प्टीशन इसके लिए होता था। लेकिन आम आदमी पार्टी ने वादा नहीं किया, बल्कि गारंटी दी। दिल्ली की गारंटी हमारी सरकार ने पूरी की। पंजाब की गारंटी भी पूरी की। छत्तीसगढ़ में पंजाब वाली गारंटी दे रहे हैं।


