Chhattisgarh Budget Session-2023 : राज्यपाल का अभिभाषण शुरू, विपक्ष ने हंगामा करते हुए राज्यपाल की ली चुटकी…

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 01 मार्च, 2023

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र से आज से प्रारंभ हो गया। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के अभिभाषण शुरू करने से पहले ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। शपथ लेने के बाद पहली बार विधानसभा पहुंचे राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन का विधानसभा में आज आत्मीय स्वागत किया गया। राज्यपाल ने जैसे ही अपने संबोधन की शुरुआत की, विपक्ष ने ये कहकर सवाल उठा दिया कि

ये भी पढ़ें :  ममता ने बंगाल में बाढ़ पर PM मोदी को फिर लिखी चिट्ठी, DVC से पानी छोड़ने का बताया एकतरफा फैसला

“राज्यपाल के अधिकारों के खिलाफ सरकार कोर्ट में गयी है, ऐसे में राज्यपाल को मान्यता दे रही है या नहीं। बृजमोहन अग्रवाल ने इस मद्दे को उठाया, जिसके बाद विधायक शिवरतन शर्मा भी अपनी सीट से उठकर खड़े हो गये और बार-बार राज्य सरकार से इसे स्पष्ट करने की बात कहने लगे।”

ये भी पढ़ें :  ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक की मौत, दूसरी बहन गंभीर रूप से घायल

इधर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि

सत्ता पक्ष ये बतायें कि कहां ताली बजानी है और कहां नहीं। क्योंकि उन्हें बातें समझ नहीं आ रही है। इंग्लिश में संबोधन को लेकर भी सदन में छिंटाकशी होती रही।

सिंहदेव को छोड़ किसी को समझ नहीं आएगा
इससे पहले विधानसभा स्पीकर डॉ. चरणदास महंत ने बताया कि राज्यपाल हिंदी और अंग्रेजी में अभिभाषण पढ़ेंगे। इसे लेकर भी विधायकों ने चुटकी ली। धर्मजीत सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के अलावा किसी को समझ नहीं आएगा कि राज्यपाल क्या बोल रहे हैं। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि किस समय मेज थपथपाना है, बता देना।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment