Chhattisgarh : मुख्यमंत्री ने सड़क हादसे में 11 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया, घायलों को बेहतर इलाज के निर्देश

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 24 फरवरी, 2023


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलौदाबाजार – भाटापारा मार्ग में बीती रात सड़क हादसे में ग्यारह लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस घटना के घायलों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें :  CG All Private School's Closed : छत्तीसगढ़ में कल सभी प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे, जानिए क्या है इसकी वजह

ज्ञात हो कि बलौदाबाजार-भाटापारा मार्ग पर रात करीब 11 बजे ट्रक और पिकअप वैन में भीषण टक्कर हो गयी थी। टक्कर इतनी जोरदार थी, कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गये। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को रायपुर रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू का काम शुरू किया।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment