Chhattisgarh Road Accident: बलौदा बाजार में ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर, एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत

 

 

नेहा शर्मा, बलौदाबाजार, 24 फ़रवरी, 2023

 

छत्तीसगढ़ में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों को बात की जाए तो बलौदाबाजार जिले में लगातार सड़क हादसों की खबर सामने आते ही रहती है। एक बार फिर देर रात जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस बार हादसे में शादी की खुशी मातम में बदल गई है। दरअसल, शादी के बाद चौथिया कार्यक्रम में अर्जुनी गए साहू परिवार के लोग जब अपने गांव खिलोरा लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ और हादसे में 11 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं। घटना बलौदाबाजार के अर्जुनी क्षेत्र की है। हादसे में 2 बच्चे भी शामिल हैं। दरअसल, हादसा पिकअप व ट्रक की टक्कर से हुआ है। सभी मृतक आपस में रिश्तेदार बताये जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  CG BREAKING : गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने DGP सहित पुलिस अधीकारियों की ली बड़ी बैठक, पुलिस विभाग पर सामने आया ये बड़ा अपडेट

जानकारी के मुताबिक रात करीब 11 बजे बलौदाबाजार-भाटापारा मार्ग पर ट्रक और पिकअप वैन में भीषण टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी, कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गये। जानकारी के मतुाबिक सिमगा ब्लाक के खिलोरा ग्राम निवासी साहू परिवार एक परिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भाटापारा-बलौदाबाजार के बीच अर्जुनी गांव आये हुए थे। जहां से वापस डीआई वाहन में लगभग 25 से 30 लोग खिलोरा के लिए निकले थे तभी खमरिया में स्थित dpws स्कूल के पास सामने से आती ट्रक और डीआई वाहन की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में मौके पर 11 लोगों की मौत हो गयी, जिसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं 10 से ज्यादा लोग घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को रायपुर रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू का काम शुरू किया।

ये भी पढ़ें :  CG Corona News : अधिकारियों की ली गई हाई लेवल मीटिंग, कोरोना जांच बढ़ाने व अस्पतालों में व्यवस्था दुरुस्त करने CM ने दिए ये निर्देश....

 

https://youtu.be/WsV03fFfKlo

 

 

खिलौरा के टीकाराम साहू ने जानकारी देते हुए बताया की सभी सदस्य अर्जूनी चौथिया कार्यक्रम में गए हुए थे और वापस आते वक्त यह हादसा हो गया। हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत की खबर सामने आई है।

 

न्यूज राइटर की टीम भगवान से प्रार्थना करता है कि इन मृतकों के परिजनों को हिम्मत दें। सभी 11 मृतक आत्माओं को शांति प्रदान करें। मृतकों को श्रद्धांजलि।

ये भी पढ़ें :  सीजी पीएससी घोटाला : CM साय ने X पर लिखकर अभ्यर्थियों को किया आश्वस्त, X पर लिखा – ‘मेरे सभी बच्चों को आश्वस्त करता हूँ कि आपके साथ हुए अन्याय का हिसाब होगा, गुनहगार बचेंगे नहीं …’

 

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment