उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 24 फ़रवरी, 2023
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी के राष्ट्रीय महाधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच गए। खड़गे के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी दिखाई दिए।
गौरतलब है कि आज से कांग्रेस का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन नया रायपुर में शुरू हो जायेगा। आज सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी रायपुर पहुंचेंगे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने रायपुर पहुंचते ही मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मैं छत्तीसगढ़ में पहली बार कांग्रेस के अध्यक्ष के नाते आया हूं,जिसकी मुझे बेहद खुशी है।
खड़गे ने दिल्ली एयरपोर्ट पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के संदर्भ में कहा कि जब मैं अधिवेशन में शामिल होने पहुंच रहा था, तो कांग्रेस के बहुत से कार्यकर्ताओं, नेताओं को परेशान किया गया है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने आगे कहा कि मुझे बहुत खुशी हुई कि सुप्रीम कोर्ट ने खेड़ा को जमानत दे दी है,।जिससे भाजपा पर एक तमाचा पड़ा है।
खड़गे ने कहा कि ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। भाजपा के हाथो लोकतंत्र सुरक्षित नहीं है। हम जब संसद के अंदर अपनी बात बोलना चाहते हैं, तब भी हमें बोलने नहीं दिया जाता, जब हम बाहर बोलना चाहते हैं, तब भी बोलने नहीं दिया जाता है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत में फ्रीडम ऑफ स्पीच यानि बोलने की आजादी को खत्म करने की कोशिश की जा रही हैं।
खड़गे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारा अधिवेशन हो रहा है, तभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के ऊपर ईडी की छापेमारी, इंकम टैक्स की छापेमारी हुई है। उन्होंने आगे कहा की भाजपा के भी अधिवेशन हुए हैं, लेकिन किसी ने कभी उन्हें ऐसे परेशान नहीं किया, किंतु कांग्रेस के अधिवेशन को खत्म करने के लिए रोकने करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत हमारे तमाम साथी एक होकर इसका सामना करेंगे।
इसके अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संचार प्रमुख जयराम रमेश ने रायपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि तीन दिन के महाधिवेशन के पहले दिन 24 तारीख को 10 बजे स्टीयरिंग कमेटी की बैठक आयोजित होगी। इसके बाद संध्याकाल 4 बजे सब्जेक्ट कमेटी की बैठक में 6 प्रस्तावों पर चर्चा होगी।
जयराम रमेश ने कहा कि अधिवेशन के दूसरे दिन यानि 25 फरवरी को राजनीतिक, आर्थिक और अंतर्राष्ट्रीय विषयों पर चर्चा होगी। इसके अलावा अंतिम दिन 26 फरवरी को कृषि, किसान कल्याण, युवा-रोजगार और शिक्षा एवं सामाजिक न्याय और चर्चा के अलावा स्टीयरिंग कमेटी के फैसलों पर भी चर्चा की जाएगी।