Chhattisgarh : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा कल, भिलाई में आयोजित महिला समृद्धि सम्मेलन में महिला वोटर्स को करेंगी आकर्षित

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 20 सितंबर, 2023

रायपुर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार यानी कल छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित जयंती स्टेडियम में विराट “महिला समृद्धि सम्मेलन” को संबोधित करेंगी। यहां लाखों महिलाओं की भीड़ जुटाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए कांग्रेस के सीनियर और जूनियर नेताओं को भीड़ जुटाने का टारगेट दिया गया है।

ये भी पढ़ें :  Chhattisgath: इस मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर अब पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी के नाम से जाना जाएगा, सीएम बघेल ने की घोषणा...

इस बार के विधानसभा चुनाव में पुरुषों के मुकाबले में महिला वोटर्स की संख्या ज्यादा है। इसी को ध्यान में रखकर भिलाई में महिला समृद्धि सम्मेलन कराया जा रहा है। प्रियंका गांधी भिलाई में महिला वोटर्स को लेकर बड़ा एलान भी कर सकती हैं।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव होने में महज ढाई महीने ही शेष बचे हैं। ऐसे में कांग्रेस की बड़ी चुनावी सभाएं होने वाली हैं। अब चौथी बार बलौदाबाजार में भरोसे का सम्मेलन कराने की तैयारी चल रही है। जल्द ही इसे लेकर कार्यक्रम तय होगा।

ये भी पढ़ें :  दुखद खबर : "छत्तीसगढ़ में दो ही लोग फेमस हैं, एक मैं और एक मोर कका" फेम यूट्यूबर देवराज पटेल का सड़क हादसे में मौत, ट्रक ने मारी टक्कर

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने महिलाओं, किसानों, आदिवासियों और गाँव-गरीब के विकास का बेहतरीन मॉडल पेश किया है। छत्तीसगढ़ में आज गांव अर्थव्यवस्था का केंद्र बन गये हैं और महिलाएं विभिन्न योजनाओं के ज़रिए इसमें सबसे प्रमुख भूमिका निभा रही हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment