नेहा शर्मा, न्यूज राइटर, रायपुर, 22 सितम्बर, 2023
रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा रद्द हो गया है। वे आज रायपुर आने वाले थे। गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर इसकी सूचना दी है। तय कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह रायपुर में छत्तीसगढ़ बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ बैठक करने वाले थे। इस बैठक में विधान सभा चुनाव के मद्देनजर महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने थी। जानकारी के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का नया शेड्यूल तैयार किया जाएगा।
इसलिए रद्द हुआ दौरा
गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली में होने वाले कुछ कार्यक्रमों में व्यस्त हैं। जिसके कारण उनका छत्तीसगढ़ दौरा रद्द किया गया। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में अपने व्यस्त शेड्यूल को पूरा करने के बाद अमित शाह छत्तीसगढ़ आएंगे
Share