Chhattisgarh : रायपुर में सिटी बस और ट्रक के बीच जबदस्त भिंड़त, 6 महिलाओं सहित 20 से ज्यादा यात्री घायल

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 17 जुलाई, 2024

 

रायपुर। राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना इलाके में ट्रक और बस के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के चालक सहित 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए मेकाहारा रायपुर में दाखिल किया गया है।

ये भी पढ़ें :  कार्तिक माह का अंतिम प्रदोष व्रत कब मनाएं? जानिए महत्व, शुभ मुहूर्त

जानकारी के मुताबिक सिटी बस रायपुर से खरोरा की ओर जा रही थी, तभी आज सुबह 10 बजे समरिया के पास ट्रक से टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बस का सामने का हिस्सा चकनाचूर हो गया है। हादसे में घायलों को एंबुलेंस के जरिए मेकाहारा, रायपुर में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें :  अमेरिका में TikTok पर लगा बैन, लोग अब इस लोकप्रिय शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर सकते

6 महिलाओं समेत 20 यात्री घायल

बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान बस में करीब 25 से 30 यात्री सवार थे, जिनमें से कई महिलाएं भी थीं। एक्सीडेंट में करीब 20 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 6 से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं। एक्सीडेंट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस ने घायलों को पास के ही सेमरिया के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment