Chhattisgarh : घर में टीवी देख रहे बीजेपी नेता की गोली मारकर नक्सलियों ने की हत्या, रमन सिंह ने कहा- बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 11 फ़रवरी, 2023


छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर में शुक्रवार की रात नक्सलियों ने बीजेपी नेता की हत्या कर दी है। गोली लगने के बाद पहले वह घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पहले उन्हें छोटे डोंगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार दिया था। इसके नारायणपुर रेफर कर दिया गया, जहां उनकी मौत की पुष्टि हो गई है। पार्टी नेता की हत्या पर पूर्व सीएम रमन सिंह छत्तीसगढ़ सरकार पर भड़क गए हैं। इसके साथ ही घटना की पुष्टि नारायणपुर एएसपी हेमसागर सिदार ने की है।

ये भी पढ़ें :  Chhattisgarh: सीएम भूपेश बघेल कल गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 18 करोड़ 47 लाख रूपए का करेंगे भुगतान

जानकारी के अनुसार छोटे डोंगर थाना से करीब 100 मीटर की दूरी पर बीजेपी नेता का घर है। रात करीब 8 बजे बीजेपी नेता सागर साहू अपने घर में टीवी देख रहे थे। इसी दौरान कुछ नक्सली अचानक घर के अंदर घुस आए। उन्होंने बीजेपी नेता के सिर में गोली चला दी। इसके बाद नक्सली वहां से भाग खड़े हुए। इधर गोली चलने की आवाज सुनाई देते ही आसपास के लोग घर आ पहुंचे।

ये भी पढ़ें :  Chhattisgarh : प्रदेश का पहला एथेनॉल प्लांट कोण्डागांव के कोकोड़ी में ले रहा आकार

आनन-फानन में घायल बीजेपी नेता को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनकी मौत हो गई। घटना के बाद प्रशासन के सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा है कि पिछले एक महीने में बस्तर क्षेत्र के तीन बीजेपी नेताओं की हत्या हुई है। ये किस साजिश के तहत की जा रही है। रमन सिंह ने कहा कि बस्तर के लिए समर्पित इन नेताओं के रक्त की एक-एक बूंद जो छत्तीसगढ़ महतारी के आंचल पर गिरी है। वह हर अलोकतांत्रिक ताकत पर गाज बनकर गिरेगी। डॉ रमन सिंह ने कहा कि नारायणपुर के उपाध्यक्ष सागर साहू की हत्या बीजेपी पर हमला है। उन्होंने कहा कि सागर साहू का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment