Chhattisgarh News : कवर्धा में उसैन बोल्ट का रेकॉर्ड टूटा! आरक्षक भर्ती में 200 मीटर दौड़ 14.07 सेकंड में पूरी की

 

सतीश शर्मा, न्यूज राइटर, कवर्धा, 02 जून, 2023

कवर्धा। छत्तीसगढ़ में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट उसैन बोल्ट के 200 मीटर दौड़ का रेकॉर्ड महज 14.07 सेकंड में तोड़ने की खबर छाई हुई है। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी परिणाम सूची को डालकर जमकर वायरल किया जा रहा है। यह दौड़ कवर्धा में वनरक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम की लिस्ट को लेकर किया जा रहा है। इस परिणाम पर बीजेपी नेताओं ने ट्वीट कर निशाना साधा है।

दरअसल, साल 2021-22 के लिए सीधी भर्ती हो रही है, जिसमें 41333 अभ्यार्थियों ने फॉर्म अप्लाई किए थे। इसके तहत चार पालियों में फिजिकल टेस्ट लिया जा रहा है, जिसमें रोजाना 1200 अभ्यार्थियों की परीक्षाएं हो रही हैं। बीते 29 मई को छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में वनरक्षक भर्ती को लेकर फिजिकल टेस्ट के तहत 200 मीटर दौड़ की परीक्षाएं हुई थी। उसका परिणाम जारी किया गया। परिणाम में उर्मिला नाम की अभ्यर्थी के 200 मीटर दौड़ 14.07 सेकंड और उज्जवल सिन के 19.6 सेकंड में पूरी करने का जिक्र है।

ये भी पढ़ें :  इजरायली हमले में घायल हुए ईरान के राष्ट्रपति, वरिष्ठ अधिकारी भी चमत्कारिक रूप से बचे

भाजपा नेता के ट्वीट से मामला उठा

उसैन बोल्ट का रेकॉर्ड टूटने का मामला उस वक्त सामने आया, जब बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास ने अपने ट्विटर में वनरक्षक भर्ती की सूची डालते हुए तंज कसा। बीजेपी नेता ने ट्वीट कर लिखा कि छत्तीसगढ़ में PSC के बाद वन विभाग में की जा रही वनरक्षक भर्ती में कमीशन खोरी और सेटिंग के बीच उसैन बोल्ट का बीजिंग ओलंपिक 2008 का विश्व रेकॉर्ड टूटना कई मायने में अद्भुत है। इतना लिखते हुए बीजेपी नेता ने विभाग और सरकार पर सीधा हमला बोला है।

ये भी पढ़ें :  महतारी वंदन योजना : आवेदन करने की अंतिम तिथि कल, अब तक 69 लाख से अधिक महिलाओं ने भरा आवेदन

विभाग ने बताया टाइपिंग मिस्टेक

सोशल मीडिया पर रिजल्ट की सूची वायरल होने के बाद कई तरह से सवाल खड़े होने लगे। इसके बाद विभाग ने मीडिया को बताया कि कंप्यूटर में तकनीकी खराबी के कारण यह हुआ। इस मामले में DFO चूड़ामणि सिंह का कहना है कि पूरी भर्ती प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है। अब मामले के बाद वीडियो की जांच की जा रही है, जिसमें गति को दर्शाया जाता है। जांच के बाद त्रुटि सुधार ली जाएगी। इसमें 6 सदस्य टीम बनी है जो इसकी जांच कर रही है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment