Chhattisgarh : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 5 अप्रैल को मिलेंगे छत्तीसगढ़ के 14 विधायक, चुनाव सहित इन मुद्दों पर होगी चर्चा….

 

 

 

न्यूज डेस्क, न्यूज राइटर, 03 अप्रैल, 2023

छत्तीसगढ़ के सभी 14 विधायक 5 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में सभी विधायक दलों का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय ने भाजपा विधायकों से मुलाकात करने के लिए समय सुनिश्चित कर दिया है।

ये भी पढ़ें :  Balrampur News : घर बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरा चार साल का मासूम, मौत

जानकारी के अनुसार भाजपा विधायक प्रधानमंत्री से मुलाकात करके प्रदेश में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव को लेकर वर्तमान में निर्मित राजनीतिक परिस्थितियों को साझा करेंगे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के तमाम राजनीतिक मुद्दों को भी प्रधानमंत्री के सामने रखेंगे।

गौरतलब है कि पिछली बार विधानसभा चुनाव वर्ष 2018 में भाजपा को प्रदेश में करारी हार का सामना करना पड़ा था। 15 साल तक लगातार सत्ता में रहने के बाद भी भाजपा को हार मिली थी। जानकारी के अनुसार वर्तमान सरकार में छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायक 4 साल में पहली बार प्रधानमंत्री से मिलेंगे। इसके पहले कोरोना वायरस संक्रमण के चलते उन्हें मुलाकात करने के लिए समय नहीं मिल पाया था।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment