मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सीधी के शहीद जवान श्री रामसिया मिश्रा के वारिसों को स्वीकृत की 10 लाख रूपए की सहायता राशि

भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छत्तीसगढ़ के सुकमा कोटा क्षेत्र में वर्ष 2005 में ड्यूटी के दौरान नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद होने वाले सीधी जिले के सिहावल तहसील निवासी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान श्री रामसिया मिश्रा के निकटतम वारिसों को 10 लाख रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर यह सहायता व्यक्तिगत आर्थिक नियमों को शिथिल करते हुए मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से प्रदान की गई।

ये भी पढ़ें :  अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर स्वास्थ्य शिविरों का होगा आयोजन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कर्तव्यनिष्ठा के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीद को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राज्य सरकार शहीद के परिजन के साथ है। उल्लेखनीय है कि सिंहावल विधायक श्री विश्वामित्र पाठक द्वारा 2005 का यह मामला हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ. यादव के संज्ञान में लाया गया था।

ये भी पढ़ें :  रिटायर्ड IAS मनोज श्रीवास्तव को मिली बड़ी जिम्मेदारी, MP के नए राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाया, आदेश जारी

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment