मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने “टॉप अचीवर कैटेगरी इन सिटीजन सर्विसेज” में केन्द्र सरकार द्वारा सम्मान मिलने पर दी बधाई

भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केन्द्र सरकार द्वारा बिजनेस रिफार्म्स एक्शन प्लान-2022 के सफल क्रियान्वयन के लिये मध्यप्रदेश को "टॉप अचीवर कैटेगरी इन सिटीजन सर्विसेज" में केन्द्र सरकार द्वारा सम्मानित करने पर औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग की उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेन्द्र सिंह को यह सम्मान प्रदान किया। मध्यप्रदेश द्वारा उद्योगों एवं नागरिक सुविधाओं के लिये किए गए नवाचारों एवं प्रोसेस सिंपलीफिकेशन को केन्द्र सरकार के उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग द्वारा सराहा गया है।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment