पिपरहवा अवशेषों की स्वदेश वापसी प्रधानमंत्री मोदी के दृढ़ संकल्पों का परिणाम: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास भी, विरासत भी के संकल्प को पूरा कर रही सरकार
127 वर्ष बाद पिपरहवा अवशेष भारत वापस लाने की पहल के लिए प्रधानमंत्री मोदी हैं अभिनंदन के पात्र

भोपाल 
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार "विकास भी विरासत भी" के संकल्प को पूरा करते हुए निरंतर आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भगवान बुद्ध से जुड़े पिपरहवा अवशेष 127 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद स्वदेश वापसी पर प्रधानमंत्री मोदी अभिनंदन के पात्र हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इसे हर राष्ट्रवासी के लिए अत्यंत गौरवशाली क्षण बताया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भगवान बुद्ध का स्मरण करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की भूमि बौद्ध धर्म की अद्वितीय स्थापत्य कला, शिक्षा और साधना की साक्षी है।

ये भी पढ़ें :  वीआईटी भोपाल विश्वविद्यालय में सतत एयरोस्पेस प्रौद्योगिकी और नवाचारों पर पहला अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन

उत्तरप्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में स्थित ग्राम पिपरहवा के पवित्र अवशेष का ब्रिटेन से भारत वापस लाया जाना हमारी गौरवशाली संस्कृति के अनेक पहलुओं के संरक्षण और सुरक्षा के प्रति केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पिपरहवा गांव पुरातात्विक महत्व का स्थान है और यहां एक विशाल पिपरहवा स्तूप और कई मठों के अवशेष मौजूद हैं। ऐसी मान्यता है कि भगवान बुद्ध ने अपने जीवन काल के पहले 29 साल इसी स्थान पर व्यतीत किए थे।

ये भी पढ़ें :  रात्रि अनूपपुर पुलिस द्वारा की गई कॉम्बिंग गश्त

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment