उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 20 अगस्त 2024
रायपुर। शहर अब धर्मनगरी का स्वरुप लेता जा रहा हैं। यहां मौजूद श्रीराम मंदिर, श्री सालासर बालाजी मंदिर और श्री जगन्नाथ मंदिर के बाद टाटीबंध क्षेत्र में इस्कॉन मंदिर भी भक्तों के आकर्षण का केंद्र बनकर उभरेगा। आज रक्षाबंधन के खास मौके पर यहां श्री राधारास बिहारी जी की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हुई। इस अवसर पर इस्कॉन से जुड़े बड़े संतों की उपस्थिति भी रही।
बता दे कि आज शाम 7 बजे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस्कॉन के श्री राधारास बिहारी जी के दर्शन के लिए जाएंगे। बता दें कि इस मंदिर का निर्माण 12 वर्षो में पूरा हुआ है। इसमें 13 शिखर बनाये गए है। हर शिखर पर सोने से बने कलश रखे गए हैं। इन हर सोने के कलश का वजन करीब 1.25 किलो है। मंदिर परिसर में ही 64 कमरों का सर्व सुविधा युक्त गेस्ट हाउस तैयार किया गया है। वही यहां आने वाले भक्तों की सुविधा और सुरक्षा भी ख़ास ख्याल रखा गया है। इस पूरे निर्माण में अबतक 50 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की जा चुकी है।


