चीन ने हाल ही में एक ऐसे ड्रोन का नमूना पेश किया है जो ड्रोन की दुनिया में तहलका मचा सकता है

चीन 
चीन ने हाल ही में एक ऐसे ड्रोन का नमूना पेश किया है जो ड्रोन की दुनिया की तहलका मचा सकता है। चीन अपने खास मिशनों को अंजाम देने के लिए ऐसे ड्रोन विकसित करने जा रहा है, जिसका आकार मच्छर से भी छोटा होगा। विशेषज्ञ इसके छोटे आकार और पहुंच को लेकर पहले से ही चेतावनी जारी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  Gyanvapi Surve : सुप्रीम कोर्ट ने 26 जुलाई तक ज्ञानवापी सर्वे पर लगाई रोक, मुस्लिम पक्ष को हाईकोर्ट जाने को कहा

बीते दिनों चीन की सरकारी मीडिया ने इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वैज्ञानिक मच्छर जैसे रोबोट को पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। उनका कहना है कि ये ड्रोंस कई तरह की सैन्य और दूसरे मिशनों के लिए उपयुक्त होंगे। विशेषज्ञों का मानना ​​है कि ऐसे ड्रोन का इस्तेमाल लोगों की निजी बातचीत सुनने, लोगों को ट्रैक करने या पासवर्ड चुराने के लिए किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें :  इजराइली हमले में नसरल्लाह की मौत के बाद गुस्से में ईरान, खून का बदला लेने की खाई कसम

रक्षा मामलों के विशेषज्ञ टिमोथी हीथ ने चेतावनी दी है कि ऐसे उपकरणों का उपयोग पासवर्ड जैसी व्यक्तिगत जानकारी चुराने के लिए किया जा सकता है। वहीं गूगल के साथ काम कर चुकीं ट्रेसी फॉलोज ने चेताया है कि ड्रोन के साथ खतरनाक चीजों को ट्रांसपोर्ट किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह संभव है कि इसके जरिए घातक वायरस भी भेजे जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें :  राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम की हुई शुरुआत... यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का लक्ष्य

विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि यह इसीलिए अधिक खतरनाक है क्योंकि यह दिखने में किसी आम मच्छर या कीड़े की तरह ही नजर आएगा और इसे ट्रैक करना नामुमकिन होगा।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment