4 दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में आंधी और गरज-चमक के साथ बरसेंगे बादल

रायपुर

छत्तीसगढ़ में रविवार शाम से मौसम ने करवट ली है. राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के एक-दो स्थानों पर तेज आंधी के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश हुई है. वहीं आज भी मौसम विभाग ने प्रदेश के 7 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. अगले 3 घंटों में बेमेतरा, बिलासपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कबीरधाम, खैरगढ़ छुईखदान गंडई, कोरबा, मुंगेली में अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. अगले 5 दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसे ही बने रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें :  कलेक्टर चौधरी के निर्देशानुसार जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों में हुआ राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन

अगले 48 घंटों में 2-3 डिग्री लुढ़केगा पारा
मौसम विभाग के अनुसार, समुद्र तल पर चक्रवाती परिसंचरण बनने के कारण मौसम में बदलाव आया है. इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना बनी रहेगी. आज 14 अप्रैल से बादल गरजने के साथ तेज हवा की गतिविधि बढ़ने की संभावना है. वहीं अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट होने और आगामी दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी.

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-सक्ति में सात दिन से पूजा-पाठ कर रहे थे दो बेटों की मौत, महिला-दो बेटियां और एक बेटा अस्पताल में भर्ती

बीते दिन ऐसा रहा प्रदेश का मौसम
बीते दिन एक्टिव सिस्टम के चलते प्रदेश के बस्तर संभाग के कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई. कोंडागांव में आंधी-बारिश के साथ ओले भी गिरे. कई घरों के छप्पर उड़ गए हैं. सड़कों पर पानी भर गया. वहीं सरगुजा संभाग में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-विस अध्यक्ष डॉ रमन सिंह मिले PM मोदी से, मां बमलेश्वरी का छायाचित्र भेंटकर दिया न्योता

राजधानी में मौसम का पूर्वानुमान
रायपुर में 14 अप्रैल को आकाश आंशिक मेघमय रहने और चमक गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 40 और 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.

बीते दिन ऐसा रहा प्रदेश का तापमान

शहर

अधिकतम तापमान

न्यूनतम तापमान

रायपुर

39.8°C

25.5°C

बिलासपुर

38°C

24.7°C

जीपीएम

35°C

23.4°C

अंबिकापुर

33.9°C

21.6°C

राजनांदगांव

42°C

25°C

जगदलपुर

37.3°C

22°C

 

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment