सीआरपीएफ कैंप में नक्सल विरोधी अभियान में तैनात सीआरपीएफ जवानों से सीएम साय करेंगे मुलाकात, बढ़ाएंगे हौसला

रायपुर

बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक लेने सीएम विष्णुदेव साय आज बस्तर दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम साय बस्तर के सीआरपीएफ कैंप में नक्सल विरोधी अभियान में तैनात सीआरपीएफ जवानों से मुलाकात करेंगे और उनका हौसला बढ़ाएंगे.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज चित्रकोट में बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक शुरू हुई. मुख्यमंत्री साय ने एनएमडीसी के रवैये पर नाराजगी व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने सीएसआर मद में प्रेषित प्रस्तावों को शीघ्र स्वीकृत करने प्रबंधन को निर्देश दिए. उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के साथ मिलकर समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश दिए.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment