सीएम शिंदे ने कहा- कुछ नेताओं ने जनता को खटाखट पैसे देने का वादा किया था, लेकिन वे एक भी रुपया नहीं दे पाए

महाराष्ट्र
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक में एक कार्यक्रम के दौरान अपने नेताओं को सलाह दी थी कि उन्हें जनता से वही वादे करने चाहिए, जो वे पूरे कर सकें। इस पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। एकनाथ शिंदे ने कहा कि कुछ नेताओं ने जनता को खटाखट पैसे देने का वादा किया था, लेकिन वे एक भी रुपया नहीं दे पाए। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र की सरकार ने लोगों के बैंक खातों में पट पटा पट पैसे ट्रांसफर किए हैं।

ये भी पढ़ें :  विश्व मधुमक्खी दिवस पर बालाघाट में केंद्रीय कृषि मंत्री के आतिथ्य में वृहद कार्यक्रम, नरेंद्र सिंह तोमर बोले- मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से छोटे किसानों को लाभ

कांग्रेस का इरादा केवल पैसे लेना
शिंदे ने कहा कि कांग्रेस का इरादा जनता को पैसे देने का नहीं है, बल्कि वे सिर्फ लोगों से पैसे लेना जानते हैं। उनका कहना था कि खरगे सही हैं; कांग्रेस को यह समझ नहीं है कि मदद कैसे की जाती है। सीएम शिंदे ने बताया कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक रुपया देते हैं, तो वह सीधे लोगों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होता है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस अभी तक यह सीख नहीं पाई है कि जनता की मदद कैसे करनी है।

लाडली बहन योजना की सफलता
शिंदे ने लाडली बहन योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना को कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए उन्होंने पूरे साल का बजट अलग रखा है। उन्होंने कर्नाटक, हिमाचल और तेलंगाना का उदाहरण देते हुए कांग्रेस के वादों को अधूरा बताया।

ये भी पढ़ें :  शराब घोटाले में कारोबारी अभिषेक बोइनपल्ली आरोपी को SC ने दी जमानत, ED ने नहीं किया विरोध

पिछली सरकार की आलोचना
एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली अघाड़ी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछली सरकार केवल अपने फायदे के लिए काम कर रही थी। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ प्रॉपर्टी बना रहे थे, जबकि हमारी सरकार लोगों के लिए काम कर रही है।

ये भी पढ़ें :  महासमुंद में बड़ा हादसा : ईंट के भट्टे पर सो रहे 5 मजदूरों की मौके पर मौत, एक की हालत गंभीर

आगामी चुनावों का दावा
सीएम एकनाथ शिंदे ने बताया कि लाडली बहन योजना के तहत नवंबर महीने का पैसा अक्तूबर में ही संबंधित खातों में ट्रांसफर कर दिया गया है। शिंदे ने कांग्रेस के गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनका गठबंधन निश्चित रूप से हारने जा रहा है। उनका मानना है कि लोगों में उनकी सरकार के प्रति विश्वास बढ़ रहा है और यह चुनाव परिणामों में साफ दिखेगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment