सीएम विष्णुदेव साय ने मेडिश्योर हॉस्पिटल का किया शुभारंभ, बोले – “छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए सरकार प्रतिबद्ध”

 

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर 

 

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर के कमल विहार सेक्टर-11ए में मेडिश्योर हॉस्पिटल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य अधोसंरचना को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयासरत है, जिससे जनसामान्य को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएँ सुलभ हो सकें।

ये भी पढ़ें :  CM विष्णुदेव साय आज रायगढ़ एवं राजधानी रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल : बायोमेट्रिक के उपस्थित में पोर्टल का करेंगे शुभारंभ, संस्कृति गौरवगान एवं अभिनंदन समारोह में शामिल, जानिए पूरा कार्यक्रम

 

मुख्यमंत्री साय ने हॉस्पिटल प्रबंधन को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त मेडिश्योर हॉस्पिटल आमजन के लिए एक बड़ी सौगात है। विशेष रूप से बोन मैरो ट्रांसप्लांट जैसी उन्नत सुविधा राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिससे गंभीर रोगों से जूझ रहे मरीजों को राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-रायगढ़ में एनआर इस्पात में क्रेन आपरेटर की मौत, क्रेन का पत्ता टूटने से लोहे का स्ट्रक्चर ऊपर गिरा

 

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर और कुपोषण जैसी गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों को पीछे छोड़ते हुए चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। कार्यक्रम में विधायक मोतीलाल साहू, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष नंद कुमार साहू, डॉ. विकास गोयल, डॉ. मीनल गोयल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment