एमपी में फिर लौटी ठंड, घना कोहरा; 27-28 जनवरी को बारिश का अलर्ट

भोपाल
मध्य प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। सर्दी और कोहरे के बीच गुजर रहे दिनों के बाद अब प्रदेश के कई हिस्सों में बादल, बारिश और गरज-चमक देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने 27 और 28 जनवरी को राज्य के लगभग आधे हिस्से के लिए बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। इसकी वजह उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय हुआ मजबूत पश्चिमी विक्षोभ बताया जा रहा है, जिसका असर अब मध्य प्रदेश तक पहुंच गया है। रविवार को कई जिलों में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे ठंड का असर बढ़ गया है।

मैदानी इलाकों में दिख रहा नए सिस्टम का असर

पश्चिमी विक्षोभ के चलते जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी हुई है, जबकि दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और हरियाणा में बारिश के बाद ठंडी हवाओं ने सर्दी को और तीखा कर दिया। यही मौसम प्रणाली अब मध्य प्रदेश में भी असर दिखा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण और निम्न दबाव क्षेत्र की वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं और बीते 24 घंटों में ग्वालियर-चंबल अंचल के कुछ जिलों में बारिश भी दर्ज की गई है।
सुबह कोहरा, दिन में बादल बढ़ाएंगे परेशानी

प्रदेश के कई जिलों में सुबह के समय घना और मध्यम कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, रीवा और बुंदेलखंड के इलाकों में दृश्यता काफी कम रही, जिससे सड़क पर चलना चुनौती भरा हो गया। भोपाल समेत आसपास के जिलों में भी हल्का कोहरा छाया रहा। शनिवार को भी कई जगहों पर तेज हवाएं चलीं और दिनभर बादल बने रहे, जिससे ठंडक का एहसास बना रहा।

रायसेन में तापमान गिरा, फिर लौटी कड़ाके की ठंड

हिमाचल प्रदेश से उत्तराखंड तक हुई बर्फबारी के असर से रायसेन जिले में एक बार फिर ठंड बढ़ गई है। शनिवार दोपहर से मौसम में अचानक बदलाव आया, जिसके कारण दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बर्फीली हवाओं ने लोगों को फिर से सर्दी का एहसास कराया।

ये भी पढ़ें :  साय मंत्रिपरिषद ने IT उद्योग के लिए रियायती भूखंड आवंटन को दी मंजूरी

मौसम में इस बदलाव के बाद दिन के अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। शनिवार को यह 27 डिग्री से घटकर 24 डिग्री दर्ज किया गया। इसी तरह, रात के न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की कमी आई, जो 14 डिग्री से गिरकर 9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

कोहरे के कारण लोग घरों से नहीं निकले रविवार सुबह जिले में बर्फीली हवाओं के साथ कोहरा छाया रहा, लोगों देर तक घरों में कैद रहे। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी कुछ दिनों तक ठंडी हवाओं का प्रभाव बना रह सकता है, जिससे तापमान में और गिरावट या उतार-चढ़ाव की संभावना है। प्रशासन ने नागरिकों को सुबह-शाम ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है।

महीने के अंत में फिर ठंड की दस्तक

मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक तेज ठंड से राहत मिलेगी, लेकिन जनवरी के आखिरी दिनों में सर्दी का एक और दौर देखने को मिल सकता है। शनिवार शाम नरसिंहपुर के सालीचौका इलाके में अचानक हुई तेज बारिश ने लोगों को चौंका दिया, जिससे सड़कों पर फिसलन बढ़ गई। कुल मिलाकर, मध्य प्रदेश में आने वाले दिन मौसम के लिहाज से उतार-चढ़ाव भरे रहने वाले हैं और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

सुबह कोहरा, दिन में बादल बढ़ाएंगे परेशानी
प्रदेश के कई जिलों में आज सुबह के समय घना और मध्यम कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, रीवा और बुंदेलखंड क्षेत्र में दृश्यता काफी कम रही, जिससे सड़क पर चलना चुनौतीपूर्ण हो गया। भोपाल और आसपास के इलाकों में भी हल्का कोहरा छाया रहा। शनिवार को कई स्थानों पर तेज हवाएं चलीं और दिनभर बादल बने रहे, जिससे ठंडक बनी रही।

ये भी पढ़ें :  इंदौर में गणेश चतुर्थी-पर्युषण पर मांस बिक्री पर पूर्ण पाबंदी, सख्त कार्रवाई

नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर, रीवा, सीधी, रायसेन, उज्जैन, दमोह, सतना, उमरिया, राजगढ़, ग्वालियर, गुना, छिंदवाड़ा, खजुराहो, मंडला, नौगांव, सागर, मलाजखंड में भी कोहरा छाया हुआ है।

दूसरी ओर, कई शहरों में रात के तापमान में गिरावट देखने को मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार-रविवार की रात में राजगढ़ सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री पहुंच गया। दतिया में 7.4 डिग्री, गुना में 7.7 डिग्री, पचमढ़ी-श्योपुर में 8.4 डिग्री, नौगांव में 9 डिग्री और रतलाम-रीवा में तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

प्रदेश के 5 बड़े शहरों में ग्वालियर सबसे ठंडा रहा। यहां तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भोपाल में 11.9 डिग्री, इंदौर में 13.2 डिग्री, उज्जैन में 11.5 डिग्री और जबलपुर में तापमान 15 डिग्री रहा।

दो दिन गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट प्रदेश के आधे हिस्से में 27 और 28 जनवरी को बारिश और गरज-चमक का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार, 26 जनवरी को उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने वाला वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) स्ट्रॉन्ग है। यह एमपी में भी असर दिखाएगा। इससे पहले ग्वालियर-चंबल में बादल-बारिश और कोहरे वाला मौसम है।

IMD (मौसम केंद्र), भोपाल के अनुसार, उत्तर भारत में दो साइक्लोनिक सकुर्लेशन (चक्रवात) सक्रिय है। वहीं, एक लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) और ट्रफ की भी एक्टिविटी देखने को मिली। इस वजह से पिछले 24 घंटे के अंदर ग्वालियर-चंबल के जिलों में बारिश हुई।

एक दिन पहले भी छाए रहे बादल एक दिन पहले शनिवार को कई जिलों में बादल छाए रहे। छतरपुर, रतलाम समेत 10 से ज्यादा जिलों में तेज हवाएं चली। भोपाल में दिन में बादल भी छाए रहे।

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे विभागीय समीक्षा

शनिवार को नरसिंहपुर जिले के सालीचौका क्षेत्र में देर शाम 20 से 25 मिनट तक तेज बारिश हुई। अचानक हुई बारिश के कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ गई, जिससे दोपहिया वाहन चालकों और पैदल राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।

ग्वालियर-चंबल के जिलों में हुई बारिश 
मौसम विभाग के मुताबिक, 26 जनवरी से उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने वाला स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टरबेंस अब एमपी में असर दिखाएगा। इसका सबसे पहला असर ग्वालियर-चंबल संभाग में दिख रहा है, जहां बादल, हल्की बारिश और घना कोहरा बना हुआ है। वहीं उत्तर भारत में दो साइक्लोनिक सकुर्लेशन (चक्रवात) सक्रिय है। इस वजह से पिछले 24 घंटे के अंदर नरसिंहपुर एवं ग्वालियर-चंबल के जिलों में बारिश हुई।

मैदानी इलाकों तक पहुंचा पश्चिमी विक्षोभ का असर
पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी हुई है, जबकि दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और हरियाणा में बारिश के बाद ठंडी हवाओं ने सर्दी को और तीखा कर दिया है। यही सिस्टम अब मध्य प्रदेश में असर दिखा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण और निम्न दबाव क्षेत्र के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। बीते 24 घंटों में ग्वालियर-चंबल अंचल के कुछ जिलों में हल्की बारिश भी दर्ज की गई है।

जनवरी के अंत में फिर लौटेगी ठंड
मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक तेज ठंड से कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन जनवरी के अंतिम दिनों में सर्दी का एक और दौर देखने को मिल सकता है। शनिवार शाम नरसिंहपुर के सालीचौका इलाके में अचानक हुई तेज बारिश से लोग हैरान रह गए, वहीं सड़कों पर फिसलन भी बढ़ गई।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment