कलेक्टर पहुंचे सिम्स , निरीक्षण के दौरान भर्ती मरीज से की बात, सिम्स प्रबंधन को दिए जरूरी निर्देश

बिलासपुर

कलेक्टर अवनीश शरण गुरुवार को सिम्स (छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान) का निरीक्षण के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से सिम्स की व्यवस्था की बारे में जानकारी न लेते हुए सीधे वार्ड पहुंचकर मरीजों से मुलाकात कर व्यवस्था जानने की कोशिश की। यहां मरीजों से उन्हें मिलाजूला फीडबैक मिला।

निर्माण कार्यो की गति में तेजी लाकर उन्हें तत्परता से पूरा करने के निर्देश
कुछ ने व्यवस्थाओं और सुविधाओं पर संतोष जाहिर किया तो कुछ ने चिकित्सकीय सुविधा को और भी बेहतर बनाने की आवश्यकता बताया। इसके बाद कलेक्टर ने व्यवस्था सुधारने और भी जरूरी निर्देश सिम्स प्रबंधन को दिए। कलेक्टर अवनीश शरण ने निरीक्षण के दौरान बचे हुए निर्माण कार्यो की गति में तेजी लाकर उन्हें तत्परता से पूरा करने के निर्देश दिए। विभिन्न वार्डों का दौरा कर इलाज कराने आए मरीजों से मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली।

ये भी पढ़ें :  विष्णु के सुशासन में तेजी से बदल रही गांव की तस्वीर

व्यवस्थाओं पर संतुष्टि
मेल एवं फीमेल वार्ड में मरीजों से मुलाकात कर मिल रहे खाने की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली। मरीजों ने भोजन की गुणवत्ता पर संतुष्टि जाहिर की। तिफरा से आई सुष्मिता डोंगरे से मिल रहे इलाज के बारे में पूछा। उन्होंने बताया कि बेहतर इलाज मिल रहा है। पामगढ़ से आई वेदमती जोशी ने भी व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जाहिर की।

ये भी पढ़ें :  प्रधानमंत्री जनमन योजना से गंगा कमार के परिवार को आवास के साथ मिला समग्र विकास का लाभ

नियमित साफ-सफाई के निर्देश
इमलीपारा के अब्दुल रहीम ने बताया कि बेहतर इलाज की सुविधा मिल रही है। इसके बाद कलेक्टर ने त्वचा रोग ओपीडी, लेबर वार्ड, आपातकालीन वार्ड, गार्डन, ट्रायज (आपातकालीन सेवा कक्ष), किचन शेड, बर्न वार्ड, सर्जिकल वार्ड, पार्किंग आदि का निरीक्षण किया। अस्पताल में नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें :  मुख्य सचिव ने योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment