मृणमयी शुक्ला का डिप्टी कलेक्टर बनने का सपना हुआ पूरा

रायपुर

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC Result) ने गुरुवार को राज्य सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. बिलासपुर के नर्मदा नगर की मृणमयी शुक्ला ने इस परीक्षा में दूसरा रैंक हासिल किया है. मृणमयी अब डिप्टी कलेक्टर बनेंगी. यह उनका छठा प्रयास था. फिलहाल, वे राज्य वित्त सेवा में कार्यरत हैं.

मृणमयी ने बताया कि डिप्टी कलेक्टर बनना उनका सपना था. नौकरी के साथ पढ़ाई करना आसान नहीं था लेकिन उन्होंने अपने खाली समय का सही इस्तेमाल कर पूरी लगन से तैयारी की. जानकारी के लिए बता दें कि PSC 2023 के लिए 703 अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू दिया. दरअसल, शुरुआती परीक्षा के बाद 3597 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए चुना गया जिनमें से 703 को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया. परीक्षा कुल 243 पदों के लिए आयोजित हुई थी.

ये भी पढ़ें :  भूपेश बघेल का विवादित बयान, कहा- एक लोटा जल चढ़ा दो और जीवन में कुछ काम मत करो

टॉप-10 में कौन-कौन है?
1. रविशंकर वर्मा
2. मृणमयी शुक्ला
3. आस्था शर्मा
4. किरण राजपूत
5. नंदिनी
6. सोनल यादव
7. दिव्यांश सिंह चौहान
8. सशांक कुमार
9. पुनीत राम
10. उत्तम कुमार

फर्स्ट रैंक पर कौन आया ?
बलौदाबाजार के रविशंकर वर्मा ने पहली रैंक हासिल की है. वे फिलहाल बैकुंठपुर में जिला रोजगार अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. रविशंकर ने एनआईटी रायपुर से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी और बाद में प्रशासनिक सेवा में जाने का फैसला लिया.

ये भी पढ़ें :  वर्ष 2025 के लिए अवकाशों की घोषणा

24वीं रैंक पर शिशिर द्विवेदी
सरगुजा के अंबिकापुर निवासी शिशिर द्विवेदी ने 24वां स्थान हासिल किया. इंटरव्यू में कम अंक मिलने के कारण वे टॉप 10 में नहीं आ सके. शिशिर ने बताया कि वे हर दिन 6-8 घंटे पढ़ाई करते थे. वे गणित में पोस्टग्रेजुएट और गोल्ड मेडलिस्ट हैं. शिशिर के माता-पिता दोनों टीचर हैं. उनकी मां ने उनकी पढ़ाई के लिए नौकरी छोड़ दी थी ताकि शिशिर को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. शिशिर का कहना है कि वह अब UPSC की तैयारी करेंगे.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment