कमिश्नर-कलेक्टर ने केन बेतवा लिंक परियोजना में बनने वाले ढ़ोड़न बांध स्थल का निरीक्षण किया

  • कमिश्नर-कलेक्टर ने केन बेतवा लिंक परियोजना में बनने वाले ढ़ोड़न बांध स्थल का निरीक्षण किया
  • व्यवस्थापन संबंधी लोगों के बैंक खातों में मुआवजा राशि जमा होने कि समीक्षा की
  • लोगों को पैकेज की राशि का सही प्रयोग करने की सलाह दी
  • कमिश्नर द्वारा जन चौपाल के माध्यम से लोगों की समस्याओं को भी सुना गया

छतरपुर
Sagar Commissioner डा. वीरेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को कलेक्टर छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल के साथ केन बेतवा लिंक परियोजना अंतर्गत बनने वाले ढ़ोड़न बांध स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही व्यवस्थापन संबंधी लोगों को अभी तक मिले मुआवजा राशि कि समीक्षा की। इस दौरान एसडीएम विजय द्विवेदी, तहसीलदार अभिनव शर्मा, जनपद सीईओ श्रीमती अंजना नागर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कमिश्नर डा. रावत ने डैम के डूब क्षेत्र में आने वाली भूमि एवं ग्रामों के संबंध में समीक्षा करते हुए मुआवजे की राशि के वितरण एवं पैकेज की राशि सम्बंधित लोगों के अभी तक बैंक खातों जमा होने की जानकारी ली और बकाया राशि के प्रकरणों को जल्द निराकृत करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें :  बीएचईएल स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स का संचालन करेगा खेल विभाग : मंत्री श्री सारंग

इस दौरान ई.ई. केन बेतवा लिंक परियोजना अंतर्गत बनने वाली अपर लेबिल टनल एरिया की संपूर्ण जानकारी दी गई। कमिश्नर ने ढ़ोड़न ग्राम पहुंचकर जन चौपाल के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों को मिलने वाली शासन की योजनाओं के लाभ की जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम विजय द्विवेदी ने ग्रामवासियों को अधिग्रहण की जा रही जमीन एवं मुआवजा राशि की जानकारी दी। इस दौरान ग्रामवासियों से सुझाव भी लिए गए। कमिश्नर ने कहा जिन्होंने अपने बैंक खातों की जानकारी अभी तक प्रशासन को नहीं दी है वह जल्द जानकारी भेज दे ताकि मुआवजे की राशि सम्बंधित के खाते में जमा कराई जा सके। उन्होंने धारा 19 की कार्यवाही के भी निर्देश दिए।

उन्होंने ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा कि पैकेज की राशि का सही इस्तेमाल और फिजूल खर्च न करे। कमिश्नर ने कहा कि ग्रामवासी जिले की बेहतरी के लिए एक बहुत बड़ा त्याग कर रहे है। इस दौरान गांव के सरपंच द्वारा विभिन्न मांगों के संबंध में दिए गए आवेदन को स्वीकार करते हुए संबंधित अधिकारियों को जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने महिलाओं से भी बातचीत कर लाड़ली बहना योजना की राशि उनके खाते में आ रही है या नहीं इसकी समीक्षा की। साथ ही ग्रामवासियों को बच्चों को अच्छे से पढ़ाने एवं भविष्य को सुदृढ़ बनाने के संबंध में आवश्यक सुझाव देते हुए प्रेरित किया।

ये भी पढ़ें :  आईसीसी ने महिला वनडे प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की, फिफ्टी जड़कर हरमनप्रीत की टॉप-10 में एंट्री

कलेक्टर जैसवाल ने कहा कि 511 कुल प्रभावित ग्रामीण हैं जिनकी भुगतान योग्य अवार्ड राशि 8 करोड़ 12 लाख 38 हजार की बनी है। जिनमें से 6 करोड़ 59 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है बांकी 55 लाख रुपए की भुगतान राशि के खाते प्राप्त होने हैं जो भुगतान के लिए शेष हैं। उन्होंने बांकी रहे लोगों से जल्द ही बैंक खातों की जानकारी भेजने की अपील की।

ये भी पढ़ें :  न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में हार की जिम्मेदारी सीनियर भारतीय खिलाड़ियों पर: दिनेश कार्तिक

 जिले के 688 ग्रामों कि 3 लाख हेक्टेयर से ज्यादा जमीन की सिंचाई होगी

इस दौरान ग्रामवासियों को केन बेतवा लिंक परियोजना से होने वाले आर्थिक एवं सामाजिक विकास और लाभ की जानकारी दी गई। जिले के कुल 688 ग्रामों में 320281 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई से होने वाले फायदे से अवगत कराया गया और पेय जल की सुविधा में सुगमता भू जल स्तर में सुधार के बारे में भी बताया गया।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment