कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण के फैसले का हम स्वागत करते हैं

अहमदाबाद
महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने बुधवार को मिडिया से बात करते हुए मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर खुशी जताई। कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण के फैसले का हम स्वागत करते हैं। पटोले ने कहा, ललित मोदी, नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे लोग, जो देश का पैसा लूट कर भागे, भाजपा ने ही उनका सहयोग किया। हमारा सवाल है कि उन्हें क्यों नहीं वापस लाया गया।"

ये भी पढ़ें :  उत्तर प्रदेश के संभल में 1978 को हुए दंगे की दोबारा खुलेगी फाइल, प्रदेश सरकार ने सात दिनों में मांगी रिपोर्ट

यूपीए सरकार के समय के गुनहगारों को मोदी सरकार सजा दिलवा रही है, भाजपा नेताओं के इस बयान पर कांग्रेस नेता ने कहा, "सरकार किसी की भी हो, गुनहगारों को सजा मिलनी चाहिए। कांग्रेस सरकार ने हमेशा इसे प्राथमिकता दी है। भाजपा सरकार ललित मोदी, नीरव मोदी, विजय माल्या और दाऊद को भी देश में लाना चाहती थी, उसका क्या हुआ? भाजपा को इसका जवाब देना चाहिए।"

ये भी पढ़ें :  पाँच दिनों तक छत्तीसगढ़ के प्रवास पर रहेंगे पूजनीय सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, ये है पूरा कार्यक्रम

गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस के दो दिवसीय अधिवेशन के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हम दलित, ब्राह्मण और मुस्लिम में उलझे हैं और ओबीसी ने हमारा साथ छोड़ दिया है। इस बयान का पटोले ने समर्थन करते हुए कहा, "जो भी राजनीतिक नुकसान होता है। उसकी चर्चा की जाती है। कांग्रेस पार्टी में लोकतंत्र है, लेकिन भाजपा में ऐसा नहीं है। नरेंद्र मोदी और अमित शाह जो बोलेंगे, वही भाजपा है। ऐसे में राहुल गांधी ने जो कहा है, वो सही है।"

ये भी पढ़ें :  राफेल-M जेट TEDBF एयरक्राफ्ट कैरियर से उड़ान भरेगा, ज्यादा मिसाइलें भी ले जा सकेगा

उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी को ताकत देने के लिए अधिवेशन का आयोजन हुआ। अहमदाबाद कांग्रेस अधिवेशन से सिर्फ गुजरात ही नहीं, बल्कि पूरे देश को ताकत मिलेगी। यह सरदार पटेल और महात्मा गांधी की भूमि है। यहां से कांग्रेस को ताकत मिलती रही है और मुझे उम्मीद है कि इस अधिवेशन से कांग्रेस को पूरे देश में ताकत मिलेगी।"

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment