कांग्रेस विधायक निषाद विधायक रिकेश सेन प्रकरण पर की तीखी प्रतिक्रिया

रायपुर

भिलाई वैशाली नगर के विधायक रितेश सेन ने तालाब के नामकरण को लेकर विरोध जता रहे युवक का जबड़ा पकड़ लिया था. इस घटनाक्रम पर कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब से बीजेपी की सरकार छत्तीसगढ़ में आई है, सत्ता के नशे में चूर है. सभी अहंकार में डूबे हुए हैं. इन्हें जनता और विकास से कोई मतलब नहीं है.

गुंडरदेही से कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद ने मीडिया से चर्चा में कहा कि तालाब के नाम बदलना उनकी कुंठित मानसिकता का प्रतीक है. किसी दूसरे के धार्मिक मान्यताओं पर ऐसा करना सही नहीं है. वो छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सभ्यता को नहीं बदल सकते हैं.

इसके पहले विधायक रिकेश सेन ने घटना पर अपनी सफाई देते हुए कहा था कि उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि तालाब पहले से ही स्व. देवदास बंजारे के नाम पर था. इसके साथ उन्होंने मुद्दे को भिलाई नगर निगम के एमआईसी में ले जाने की बात कही. वहीं भाजपा नेता राजीव चक्रवर्ती ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस वीडियो को तोड़-मरोड़कर पेश कर दुष्प्रचार कर रही है, जबकि घटना के बाद दोनों पक्ष आपसी सहमति से बैठकर बात कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें :  इंद्रावती नेशनल पार्क के जंगल में बुलाई थी बैठक, 100 KM पैदल चलकर जवानों ने ढेर किए 31 नक्सली

सोशल मीडिया में मचा बवाल
इस मामले में सोशल मीडिया में भी बवाल मचा हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना का वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि जो युवक का धमका रहा है वह भाजपा विधायक रिकेश सेन है, और जिनसे बात हो रही है वह छत्तीसगढ़ की जनता है. यही है भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा. इसके साथ बहुत से दूसरे यूजर ने भी पूरे घटनाक्रम पर सोशल मीडिया में तीखी प्रतिक्रिया दी है.

पीसीसी चीफ ने सरकार को घेरा
वहीं विधायक रिकेश सेन के वायरल वीडियो पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरकार को घेरते हुए कहा कि इस सरकार के विधायक सत्ता के नशे में चूर हो गये हैं. देश-प्रदेश की राजनीति में बीजेपी विफल होती है, तो दूसरों को दोष देती है. अपने विधायकों को नहीं रोक पा रही सरकार. अपराध क्या रोकेगी.

ये भी पढ़ें :  केदार कश्यप झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर कर रहे लगातार बैठक

बैज ने कहा कि यदि जनप्रतिनिधि के पास जनता जाती है, तो गला पकड़कर दादागिरी की जाती है. ईश्वर साहू के बेटे ने भी मारपीट की, स्वास्थ्य मंत्री पत्रकार को धमका रहे हैं. इस हरकत से साफ़ है कि विधायक सत्ता के नशे में चूर हो चुके हैं. कांग्रेस अध्यक्ष के नाते घटना की निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता देख रही है.

कांग्रेस मानसिक रूप से दिवालिया
कांग्रेस के बयान पर पलटवार बीजेपी प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा देश के अंदर व्यवस्था है, कानून है, संविधान है. आम नागरिक को अपनी राय रखने का अधिकार है. इस मामले पर सवाल होने चाहिए, सही-गलत पर चर्चा होनी चाहिए. मैंने भी वीडियो देखा, किसी भी तरह का आपत्तिजनक विषय नहीं है.

ये भी पढ़ें :  ED छापों को कांग्रेस ने बताया ऑपरेशन कमल, कांग्रेस नेताओं का आरोप– जान-बूझकर टार्गेट किया जा रहा

भाजपा प्रदेश महामंत्री ने कहा कि विधायक, सांसद या जनप्रतिनिधि भी मानव हैं. कांग्रेस मानसिक रूप से दिवालिया हो चुकी है, इसलिए छोटे-छोटे मुद्दों पर विवाद कर रही है. कांग्रेस पहले जवाब दे कि अपराधिक घटनाओं में उनके लोग क्यों शामिल हैं?

नाराज ग्रामवासियों ने जताया था विरोध
बता दें कि कुरूद के नकटा तालाब (स्व. देवादास बंजारे) का नामकरण बिहार की लोक गायिका शारदा सिन्हा के नाम पर करने से नाराज ग्रामवासी अपना विरोध दर्ज कराने गुरुवार को विधायक रिकेश सेन के कार्यालय में पहुंचे थे. चर्चा के दौरान विधायक रिकेश सेन ने एक युवक का जबड़ा पकड़ लिया था, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment