तलाशी अभियान के दौरान केंद्रीय जेल में सिलसिला लगातार जारी, 12 मोबाइल फोन बरामद, मामला दर्ज

फिरोजपुर
केंद्रीय जेल फिरोजपुर में से तलाशी अभियान के दौरान पिछले कुछ दिनों में कैदियों और हवालातीयों से तथा लावारिस हालत में 12 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिसे लेकर थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस द्वारा 7 हवालातियों और कैदीयों तथा एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें :  मुबारक गुल ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के प्रो टेम स्पीकर की शपथ ली

यह जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर सरवन सिंह ने बताया कि केंद्रीय जेल फिरोजपुर के सुपरिंटेंडेंट द्वारा पुलिस को भेजे गए लिखती पत्र में बताया गया है कि 6 से 24 अक्टूबर तक तलाशी के दौरान हवालातीयों और कैदियों से तथा लावारिस हालत में 12 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं ।

ये भी पढ़ें :  सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू बोले - हम लाहौर का नाम ‘लव नगर’ रखेंगे

उन्होंने बताया कि जेल अधिकारियों द्वारा भेजी गई लिखती जानकारी के आधार पर पुलिस ने हवालाती दविंदर उर्फ बाहमण, अनमोलप्रीत सिंह, विनय भंडारी, हवालाती सुखविंदर सिंह, हवालाती गुरमीत सिंह, हवालाती सरबजीत सिंह, कैदी सुखपाल सिंह तथा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है । उन्होंने बताया कि यह हवालाती और कैदी पहले से ही फिरोजपुर जेल में बंद हैं।

Share

Leave a Comment