बीजापुर में 24 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश, नदियों का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर, बीजापुर कलेक्टर ने सतर्क रहने की अपील

 

 

 

योगेश कुमार, न्यूज राइटर, बीजापुर, 20 जुलाई, 2024

बीजापुर में पिछले 24 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है जिससे जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है।नदियों का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर है। इंद्रावती नदी का जल स्तर बढ़ने के चलते 50 से अधिक लोगों के घरों में पानी घुस गया। घरों के अंदर तकरीबन 2 फीट पानी घुस गया। घर के बर्तन और जरूरी सामान पानी में भीग गए हैं। नेशनल हाइवे भी बारिश की वजह से बाधित हो गई है। भैरमगढ़ बस स्टैंड में जल भराव की स्थिती है।

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली प्रवास पर, सीईसी की बैठक में होंगे शामिल, आज जारी होगी प्रत्याशियों की सूची

बीजापुर कलेक्टर अनुराग पांडेय ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश हैं। आसपास के लोगों से सतर्क रहने भी अपील है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment