क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकली अगले साल मार्च में देंगे इस्तीफा

सिडनी
क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकली ने कहा है कि वह पांच साल पद पर रहने के बाद अगले साल मार्च में इस्तीफा देंगे। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अध्यक्ष माइक बेयर्ड और निदेश्कों ने हॉकली को सूचित कर दिया है कि उनकी नियुक्ति दीर्घकालिन आधार पर नहीं हुई है और आपसी सहमति से वह इस्तीफा दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें :  IND W vs ENG W U19 Match : इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा भारत ने रचा इतिहास, महिला क्रिकेट ने जीती ICC ट्रॉफी

अखबार ने लिखा, ‘‘हॉकली ने सीए बोर्ड को बताया कि वह मार्च में पद छोड़ेंगे। इससे पहले माइक बेयर्ड और निदेशकों ने फैसला किया कि हॉकली लंबे समय तक सीईओ नहीं रहेंगे लेकिन उन्हें उनकी शर्तो पर जाने की सहूलियत दी है।’’

भारतीय टीम तीन सप्ताह के भीतर पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने आ रही है और हॉकली ने कहा कि इस समय इस्तीफा उनके जेहन में नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘यह अलविदा कहने का समय नहीं है क्योंकि मेरा पूरा फोकस अगले सत्र पर है।’’

ये भी पढ़ें :  न्यूजीलैंड की चैम्पियंस ट्रॉफी टीम घोषित, सैंटनर पहली बार बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में कप्तानी करेंगे

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment