उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 17 जनवरी, 2023
छत्तीसगढ़ के क्रिकेटप्रेमियों के लिए एक अच्छी और सुखद खबर है, राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के मैच को लेकर कल एक बार फिर से ऑनलाइन माध्यम से टिकट मिलेंगी। दरअसल, पिछली बार जब ऑनलाइन माध्यम से टिकटों की बिक्री हुई थी, तो सिर्फ 4 घंटे में ही सभी टिकट बुक हो गए थे। ऐसे में बहुत सारे क्रिकेट प्रेमियों को मायूसी हुई थी। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ क्रिकेट प्रेमियों के खेल के प्रति उत्साह को ध्यान में रखते हुए अब फैसला लिया है कि कल 18 जनवरी से एक बार फिर ऑनलाइन माध्यम से टिकट मिलने शुरू हो जाएंगी।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा 21 जनवरी 2023 को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच भारत व न्यूजीलैंड की सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली है। इसके लिए शासन के द्वारा पूर्ण मदद छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की गई है। यह प्रथम अंतर्राष्ट्रीय मैच है जिसका आयोजन हमारे राज्य के रायपुर शहर में हो रहा है अतः छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ शासन के साथ मिलकर अपने पूर्ण प्रयास कर रहा है जिससे उक्त आयोजन को सफलतापूर्वक किया जा सके
मैच से संबंधित कुछ जानकारी आप सभी को बतानी थी जोकि इस प्रकार हैः-
1. भारतीय टीम दिनांकः-19.01.2023 समयः-04ः35 फ्लाइट नंबर 9110 (Spicejet) से आ रही है।
2. न्यूजीलैंड टीम दिनांकः-19.01.2023 समयः-04ः35 फ्लाइट नंबर 9110 (Spicejet) से आ रही है।
3. एक बार पुनः टिकट की विंडो पे.टी.एम. के माध्यम से कल दिनांक: 18-1-23 समय: श्याम 4 बजे से ऑनलाइन खुल रहा जिससे जो भी दर्शक पहले टिकट बुक करने से चूक गए थे। वह टिकट लेकर मैच का आनंद शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ले पाएंगे।
4. दर्शकों के मनोरंजन के लिए मैच की समाप्ति के बाद एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का लेजर शो का आयोजन भी किया जाएगा।
5. दोनों टीमें Raipur के Hotel Mariott में रुकेगी।
सअनुरोध प्रकाशनॉर्थ छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ