कच्चे तेल की कीमतें घटीं, पेट्रोल-डीजल के दाम में आई बड़ी गिरावट

नई दिल्ली

दुनिया भर में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. कच्चे तेल का भाव 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया है, और कहा जा रहा है कि इसकी कीमतों में आगे और कमी आ सकती है. ऐसे में पेट्रोल और डीजल के दाम भी घटने की उम्मीद है.

आज, बुधवार को ब्रेंट क्रूड वायदा 0.3% गिरकर 70.80 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड 0.9% गिरकर 67.68 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें :  एयर इंडिया कंपनी का बड़ा फैसला: पायलटों की रिटायरमेंट उम्र बढ़ी, अब ज्यादा समय तक भरेंगे उड़ान

भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोज़ाना बदलती हैं और सुबह 6 बजे नए रेट अपडेट होते हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने आज के लिए ताजा कीमतें जारी कर दी हैं. अगर आप अपने वाहन में पेट्रोल या डीजल भरवाने जा रहे हैं, तो पहले अपने शहर के ताजा दाम जरूर जान लें.

आपके शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें

ये भी पढ़ें :  हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज एक बार फिर जनता दरबार में एक्शन मोड़ में दिखाई दिए

    दिल्ली – पेट्रोल 94.72 रुपए , डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर
    मुंबई – पेट्रोल 103.44 रुपए, डीजल  89.97 रुपए प्रति लीटर
    कोलकाता – पेट्रोल  104.95 रुपए, डीजल  91.76 रुपए प्रति लीटर
    चेन्नई – पेट्रोल  100.76 रुपए, डीजल  92.35 रुपए प्रति लीटर
    नोएडा – पेट्रोल  94.87 रुपए, डीजल  88.01 रुपए प्रति लीटर
    बेंगलुरु – पेट्रोल  102.86 रुपए, डीजल 88.94 रुपए प्रति लीटर
    गुरुग्राम – पेट्रोल  95.19 रुपए, डीजल  88.05 रुपए प्रति लीटर
    लखनऊ – पेट्रोल 94.73 रुपए, डीजल  87.86 रुपए प्रति लीटर
    हैदराबाद – पेट्रोल 107.41रुपए , डीजल  95.65 रुपए प्रति लीटर
    चंडीगढ़ – पेट्रोल 94.24 रुपए, डीजल  82.40 रुपए प्रति लीटर
    जयपुर – पेट्रोल  104.91 रुपए, डीजल  90.21 रुपए प्रति लीटर
    पटना – पेट्रोल  105.60 रुपए, डीजल 92.43 रुपए प्रति लीटर

ये भी पढ़ें :  पंडित धीरेंद्र शास्त्री 29 साल के हुए, भक्तों से उपहार के बदले मांगी ईंट, CM डॉ. मोहन ने भी दी बधाई

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment