नेहा शर्मा, न्यूज राइटर, तिल्दा-नेवरा, 20 जून, 2023
तिल्दा के समिपस्थ ग्राम बिलाडी निवासी हुबलाल भारती उम्र 55 वर्ष जो कि घर के घाट में मृत अवस्था में पड़ा था उसके सिर व चेहरे पर चोट व खून के निशान थे। परिजनों ने सुबह नेवरा थाने में घटना की सूचना दी, जहां पर नेवरा थाना प्रभारी सुदर्शन ध्रुव दल बल के साथ बिलाडी पहुंचे घटनास्थल का मुआयना किया, साथ ही सामने वाले घर पर एक खून से सना डंडा भी बरामद किया गया।
मृतक पिता
नेवरा थाना प्रभारी सुदर्शन ध्रुव ने परिजनों से कड़ी पूछताछ की, जहां पर मृतक की एक बेटी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताई कि उसी ने अपने पिता को मौत के घाट उतारा है। आरोपी युवती कुमारी कल्पना भारती उम्र 26 वर्ष को नेवरा पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना ले आई है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचूरी भेजा गया है। नेवरा पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना कर रही है।