इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे पर निर्माणाधीन टनल का हिस्सा गिरा, 2 मजदूर की मौत, एक घायल

 इंदौर

इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरल में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां, निर्माणाधीन टनल का हिस्सा गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर घायल हो गया।

यह टनल इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे पर बनाई जा रही थी, जो सिमरोल घाट क्षेत्र में स्थित है। सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था, उसी दौरान निर्माणाधीन टनल का एक हिस्सा अचानक गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जबकि मृत मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। 

ये भी पढ़ें :  उद्यानिकी विभाग के मजदूरों के हक में अधिकारी डाल रहे डाका

भारी बारिश को माना हादसे की वजह

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (National Highways Authority of India) और महू एसडीएम राकेश परमार (Mhow SDM Rakesh Parmar) समेत कई अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। सिमरोल थाना प्रभारी अमित कुमार के मुताबिक, प्राथमिक जांच में भारी बारिश को हादसे की वजह माना जा रहा है। मलबा हटाने के लिए दो पोकलेन मशीन लगाई गई हैं और डंपरों से मलबा हटाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें :  महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को दिलाए बेहतर चिकित्सकीय शिक्षा : उप मुख्यमंत्री शुक्ल

दो लंबी टनल का हो रहा निर्माण

इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर चोरल नदी के पास दो सुरंगों का निर्माण किया जा रहा है। इनमें पहली सुरंग 500 मीटर और दूसरी 300 मीटर लंबी होगी। हैदराबाद की मेघा इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी (Hyderabad Megha Engineering and Construction Company) द्वारा टनल का निर्माण किया जा रहा है।
इंदौर-खंडवा की दूरी कम होगी

ये भी पढ़ें :  राजस्थान पुलिस ने अनुराधा को भोपाल में गिरफ्तार किया, 7 महीनों में 25 पुरुषों से शादी की

टनल निर्माण पूरा होने के बाद इंदौर से खंडवा (Indore to Khandwa) की दूरी तय करने में लगभग ढाई घंटे की बचत होगी और हाईवे पर मोड़ों की संख्या भी घटेगी, जिससे हादसों में कमी आने की उम्मीद है। टनल के निर्माण में एक साल से अधिक का समय लगेगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment