नवा रायपुर में 20 से अधिक गौवंशों की मौत, बीजेपी ने उठाये सवाल, कांग्रेस ने कहा – जिम्मेदारों के खिलाफ होगी कार्रवाई

नेहा शर्मा, न्यूज राइटर, रायपुर, 04 सितंबर, 2023

रायपुर के तूता गाँव के पास क़रीब 20 गायों की मौत हुई है। दरअसल शनिवार को मेला ग्राउंड में राजीव गांधी युवा मितान सम्मेलन का आयोजन किया गया था। उस कार्यक्रम में आये लोगों को खाने का पैकेट्स दिया गया था लेकिन ख़ाना ख़राब होने के चलते लोगों ने मैदान में ही पैकेट को फेंक दिया। आसपास के लोगों का आरोप हैं कि उसी पैकेट के खाने को खाने से गायों की मौत हुई है। वहीं गायों की हुई मौत पर स्थानीय लोग काफ़ी आक्रोशित है।

ये भी पढ़ें :  पिछले साल इजरायल पर हमास के हमले के बाद से मिडिल-ईस्ट में लगातार युद्ध जारी है, मिडिल-ईस्ट की मजबूरी या फिर जरूरत

फ़िलहाल डॉक्टरों की टीम मौक़े पर पहुँचकर जाँच कर रही है। डाक्टरों का कहना है कि प्रथम दृष्टया फ़ूड पॉइजनिंग से गायों की मौत हुई है ऐसा प्रतीत हो रहा है। जाँच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। इधर नवा रायपुर में हुई गायों की मौत पर सियासत भी शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ें :  खैरागढ़ नपा में गजब का खेल, भाजपा पार्षदों की क्रास वोटिंग से बची कांग्रेस के रज्जाक खान की कुर्सी

बीजेपी के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने इसे लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने राजीव युवा मितान क्लब को एक अरब तीस करोड़ दिये है। कांग्रेस वाले ख़ाना नहीं खिलाए चखना दिये थे। पैसा शराब पीने के लिए दिया गया है। चखना थर्ड ग्रेट का था गौ माता की मौत का श्राफ़ शराबी कांग्रेसियों को लगेगा। साथ ही गायों की मौत पर कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा जाँच करवाने की बात कह रहे है। उन्होंने कहा कि क्या सही क्या गलत हम तत्काल जांच करवाएंगे। वास्तव में हुआ है तो जो गलत किया है उस पर करवाई होगी।

ये भी पढ़ें :  नगर पालिका क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता लक्षण इकाई द्वारा किय गया श्रमदान
Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment