देहरादून : भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड आयोजित, देश को मिले 419 अफसर

 देहरादून

शनिवार को 419 युवा अधिकारी भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। भारतीय सैन्य अकादमी से पास आउट कैडेटों में 9 मित्र देशों के भी 32 कैडेट भी शामिल हैं। भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में पासिंग आउट परेड आयोजित की गई।

श्रीलंका के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बीकेजीएम लासंथा रोड्रिगो बतौर रिव्यूइंग आफिसर परेड में पहुंचे। सुबह 6 बजकर 38 मिनट पर मार्कर्स काल के साथ परेड शुरू हुई। विभिन्न कंपनी के सार्जेंट मेजर ने ड्रिल स्क्वायर पर अपनी-अपनी जगह ली।

छह बजकर 42 मिनट पर एडवांस काल के साथ ही छाती ताने देश के भावी कर्णधार कदम बढ़ाते हुए परेड के लिए पहुंचे। निरीक्षण अधिकारी श्रीलंका के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बाइकेजीएम लासंथा रोड्रिगो परेड स्थल पर पहुंचे और परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने कैडेट्स को ओवरआल बेस्ट परफॉर्मेंस और अन्य उत्कृष्ट सम्मान से नवाजा।

ये भी पढ़ें :  भारतीय शेयर बाजार में मार्च के बाद आया सबसे बड़ा निवेश, विदेशी निवेशकों ने डाले 8,831 करोड़ रुपए

श्रीलंका के सेना प्रमुख ने ली परेड की सलामी: इस बार आईएमए की पासिंग आउट परेड की शुरुआत सुबह 6:38 बजे मार्कर्स कॉल के साथ हुई. श्रीलंका के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बीकेजीएम लासंथा रोड्रिगो ने रिव्यूइंग ऑफिसर के रूप में परेड की सलामी ली. 6:42 बजे एडवांस कॉल के साथ कैडेट्स कदमताल करते हुए चैटवुड बिल्डिंग के परेड मैदान में पहुंचे.

ये भी पढ़ें :  आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के बच्चों को एससी और एसटी आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए, याचिका कोर्ट में दाखिल

आईएमए पासिंग आउट परेड जून 2025 

खास बात यह है कि श्रीलंका के सेना प्रमुख खुद 1990 में भारतीय सैन्य अकादमी के 87वें कोर्स से कमीशन प्राप्त कर चुके हैं. ऐसे में भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में रिव्यूइंग ऑफिसर बनकर आने पर उनकी पुरानी यादें भी ताजा हुईं.

अनिल नेहरा को मिला स्वॉर्ड ऑफ ऑनर: आईएमए की पासिंग आउट परेड के दौरान बेस्ट कैडेट और कंपनी को मिलने वाले सम्मान का सबको इंतजार रहता है. इस बार भी जब इसकी घोषणा की गई तो आईएमए देहरादून का परेड समारोह स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. इस दौरान स्वॉर्ड ऑफ ऑनर और गोल्ड मेडलिस्ट के नाम घोषित किए गए. जिन जेंटलमैन कैडेट को अवॉर्ड मिले उनके नाम इस प्रकार हैं-

ये भी पढ़ें :  Monsoon Session : 20 जुलाई से शुरू होगा मानसून सत्र, इस बार 23 दिनों तक चलेगी संसद

ये जैंटलमैन कैडेट्स रहे सबसे आगे

    कैडेट अवॉर्ड

    अनिल नेहरा स्वॉर्ड ऑफ ऑनर और सिल्वर मेडल

    रोनित रंजन गोल्ड मेडल

    अनुराग वर्मा ब्रॉन्ज मेडल

    कपिल टीईएस सिल्वर

    आकाश भदौरिया टीजी सिल्वर

    केरन कंपनी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर

Share

Leave a Comment