Delhi News : दिल्ली पब्लिक स्कूल को दी गई बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

 

 

देवाशीष शर्मा, न्यूज राइटर, दिल्ली, 26 अप्रैल, 2023

देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर है। दिल्ली में मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली है। दिल्ली फायर सर्विस का कहना है कि जांच चल रही है। मौके पर दिल्ली पुलिस समेत अन्य टीम मौजूद हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, डीपीएस मथुरा रोड में बम की कॉल मिलने से हड़कंप मच गया। ईमेल से बम रखे होने की जानकारी दी गई है। स्कूल प्रशासन की ओर से 8:10 पर पीसीआर कॉल के जरिए स्कूल में बम होने की जानकारी दी गई। जिसके बाद पुलिस टीम को मौके पर रवाना हो गई।

ये भी पढ़ें :  CG में फिर एक बार मौसम का बदला मिजाज, छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में आज होगी भारी बारिश...मौसम विभाग ने कई जिलों में किया अलर्ट जारी 

बच्चे सुरक्षित, पैनिक की स्थिति नहीं है : पुलिस

पुलिस के मुताबिक, यह किसी की शरारत लग रही है। बच्चे सुरक्षित हैं, अब तक सभी के बीच पैनिक की स्थिति नहीं है। स्कूल ने करीब 8 बजकर 10 मिनट पर 100 नंबर पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। वहीं, इससे कुछ दिन पहले ही साउथ दिल्ली के एक स्कूल में बम होने का धमकी भरा ई-मेल आया था।

ये भी पढ़ें :  कुनकुरी के कांग्रेस प्रत्याशी का वीडियो आया सामने..महिला से गालीगलौच का वीडियो आया सामने..आईजी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग

इससे पहले दिल्ली के इस स्कूल को मिली धमकी

दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में स्थित द इंडियन स्कूल में 12 अप्रैल की सुबह बम होने को लेकर एक ई-मेल मिला था। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने संस्थान को खाली करा दिया था और गहन जांच की। आनन-फानन में अभिभावकों को बुलाकर बच्चों को घर भेजा गया। इस दौरान छात्रों और अभिभावकों में दहशत फैल गई। हालांकि, कई घंटे की गहन जांच के बाद पुलिस ने इसे ‘अफवाह’ करार दिया।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment