टाटा बिगबास्केट पर iPhone 16 की डिलीवरी

अगर ऑनलाइन सेल की बात जाएं, तो इसमें फ्लिपकार्ट जैसी कुछ चुनिंदा कंपनियों का कब्जा मौजूद है। यह सिलसिला पिछले कुछ साल से लगातार जारी है। खासतौर पर इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी और अन्य प्रोडक्ट को सबसे ज्यादा फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीदा जाता है। हालांकि अब इस दोनों ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को टाटा ग्रुप की तरफ से जोरदार टक्कर मिल रही है। दरअसल टाटा ने एक नया प्लान बनयाा है। टाटा ग्रुप ओन्ड क्विक कॉमर्स कंपनी ने एक नई इलेक्ट्रॉनिक कैटेगरी लॉन्च की है, जो ऐपल आईफोन 16 की 10 मिनट में डिलीवरी का दावा कर रही है। इस इलेक्ट्रॉनिक कैटेगरी में लैपटॉप, प्लेस्टेशन कंसोल, मोबाइल फोन जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं।

ये भी पढ़ें :  21 सितंबर राशिफल: धन लाभ के योग इन राशियों के लिए, कुछ को मिल सकती है चेतावनी

क्या होगा फायदा

मार्केट में कंप्टीशन बढ़ने से सीधा फायदा मोबाइल यूजर्स को होगा, जो नया स्मार्टफो, लैपटॉप या फिर अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं। कंप्टीशन बढ़ने से ग्राहकों को ज्यादा डिस्काउंट ऑफर देखने को मिल सकते हैं। वही सभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म सबसे सस्ते में प्रोडक्ट बेचने की कोशिश करेंगी।

20 सितंबर से शुरू हुई सेल

ऐपल आईफोन 16 की सेल 20 सितंबर 2024 से शुरू हो चुकी है। आईफोन 16 सीरीज को काफी अच्छा रेस्पांस मिल रहा है। भारत में iPhone 16 ने सेल के पहले दिन रिकॉर्ड बना लिया है। इस बार आईफोन 16 सीरीज की मैन्युफैक्चरिंग भारत में की जा रही है। ऐपल आईफोन 16 सीरीज को भारत में 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, जबकि iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत 134,900 रुपये है।

ये भी पढ़ें :  टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने मैटरनिटी एंजॉय करते हुए कराया फोटोशूट

iPhone 16 सीरीज की कीमत

iPhone 16 सीरीज के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है। वही आईफोन 16 प्लस का 128 जीबी वेरिएंट 89,900 रुपये में आता है। इसके अलावा आईफोन 16 प्रो के 128 जीबी मॉडल को 1,19,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसका टॉप iPhone 16 Pro Max को 1,44,900 रुपये में खरीद पाएंगे।

ये भी पढ़ें :  19 सितंबर को रिलीज होगी 'जॉली एलएलबी 3'

iPhone 16 सीरीज में मिलेंगे ये नए फीचर्स

iPhone 16 सीरीज में आपको नया अपग्रेडेड कैमरा कंट्रोल बटन देखने को मिलेगा, जो ऐपल इंटेलिजेंस सपोर्ट के साथ आएगा। फोन के प्रो मॉडल में बड़ी बैटरी दी जाएगी। साथ ही फोन टाइटेनियम फिनिश में आता है। इस सीरीज के बेस मॉडल में A18 चिपसेट दी गई है। वही प्रो मॉडल में पावरफुल A18 Pro चिपसेट दी जाएगी।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment