उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 25 अगस्त 2024
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने छत्तीसगढ़ की आदिवासी बेटी रिया एक्का के मॉडलिंग में नेशनल स्तर की प्रतियोगिता जीतने वाले कार्यक्रम का वीडियो पोस्ट कर राहुल गांधी को कड़ा जवाब दिया है, और आदिवासी- दलित बेटियों का उत्साहवर्धन किया है। बेटी मॉडलिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। प्रदेश का नाम रौशन कर रही है। वहीं दूसरी तरफ लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार देश के आदिवासी, दलित और ओबीसी को हतोत्साहित कर रहे हैं।
साव ने कहा कि, राहुल गांधी अपने कुटिल चालों से पिछड़े समुदायों का विभाजन ना करें, देश में फूट ना डाले।
उपमुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एक्स में लिखा कि…
” प्रिय @RahulGandhi जी। जब कांग्रेस बाबा साहब अंबेडकर और बाबू जगजीवन राम जी को अपमानित कर रही थी, तब से छत्तीसगढ़ की दलित-आदिवासी बेटियां राष्ट्र का नाम ऊंचा कर रही हैं।
समाज में जहर घोलने से पहले छत्तीसगढ़ की बेटी #रिया_एक्का से मिल लेते,देश में समाज का नाम बढ़ा रही है रिया।”
बता दें कल राहुल गांधी ने प्रयागराज में बयान देकर कहा था कि दलित आदिवासी कभी मिस इंडिया नहीं बनीl