दिग्विजय सिंह ने मंत्री शिवराज से मप्र में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत 266 कार्यों को करने की मांग की

भोपाल

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखकर मध्यप्रदेश में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत 266 कार्यों को करने की मांग की है। इस पत्र में उल्लेख किया गया है कि भारत सरकार ने वर्ष 2023 में मध्यप्रदेश में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत 266 कार्य करने के निर्देश दिए थे, लेकिन मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने केवल 24 कार्यों को ही मंजूरी दी है।

ये भी पढ़ें :  पंडित धीरेंद्र शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी, कट्‌टरपंथी बोला- आ… तुझे मार डालेंगे

ग्रामीण क्षेत्रों का होगा विकास
दिग्विजय सिंह ने कहा है कि इस योजना के तहत केवल 24 कार्यों को मंजूरी देने से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर दुष्प्रभाव पड़ेगा और ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों को पर्याप्त मात्रा में मजदूरी नहीं मिलेगी, जिससे उन्हें पलायन करने को मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्यों को करने से ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होगा और ग्रामीण क्षेत्रों के मजदूरों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

ये भी पढ़ें :  प्रस्तावित 16वें वित्त आयोग की तैयारियों की करें समीक्षा : उप मुख्यमंत्री देवड़ा

ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर
उन्होंने आगे कहा कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्यों को करने से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा होते हैं और ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होता है। इस योजना के तहत कार्यों को करने से ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें, पुल, तालाब, और अन्य आधारभूत संरचनाएं बनाई जाती हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होता है। दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से अनुरोध किया है कि वे इस मामले में आवश्यक कार्यवाही करें और मध्यप्रदेश में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत 266 कार्यों को करने के निर्देश दें।

ये भी पढ़ें :  कमिश्नर ने धान उपार्जन केन्द्र छतवई का किया निरीक्षण

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment