अंजनी/बलरामपुर
बलरामपुर जिले के कुसमी पुलिस की टीम ने अपने ही पिता की हत्या करने वाले आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। ग्राम पंचायत रेहड़ा में आरोपी पुत्र ने डंडे से पीट-पीट कर अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दिया था। पिता की हत्या करने के बाद आरोपी पुत्र कहीं भागा नहीं था बल्कि लाश के पास ही बैठा था।
आपको बता दें कि पिता की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह अपने पुत्र को काम करने के लिए बोलता था और यही बात कलयुगी पुत्र को नागवार गुजरती थी। इसी बात से गुस्सा होकर आरोपी पुत्र राकेश कुमार ने अपने पिता परमेश्वर की बड़ी बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी। मामले में पुलिस की टीम ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Share


