जोकोविच का टूटा सपना… चोट के चलते छोड़ा सेमीफाइनल, ज्वेरेव फाइनल में

मेलबर्न

सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 से बाहर हो गए. 24 जनवरी (शुक्रवार) जोकोविच ने एलेक्जेंडर ज्वेरेव (जर्मनी) के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला इंजरी के चलते बीच में ही छोड़ दिया. मेलबर्न के रॉड लेवर एरीना में हुए इस मुकाबले में दूसरी सीड ज्वेरेव ने पहला सेट 7-6 (5) से जीत लिया था, उसके बाद जोकोविच के मुकाबला छोड़ने से जर्मन खिलाड़ी को वॉकओवर मिल गया. अब ज्वेरेव का फाइनल में सामना यानिक सिनर (इटली) और बेन शेल्टन (यूएसए) के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा. सिनर को पहली वरीयता हासिल है, जबकि शेल्टन को इस टूर्नामेंट में 21वीं वरीयता मिली है.

ये भी पढ़ें :  विंबलडन के राउंड ऑफ 16 मुकाबलों में वर्ल्ड नंबर-1 एरिना सबालेंका ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली

25वां ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना फिर टूटा

एलेक्जेंडर ज्वेरेव और नोवाक जोकोविच के बीच पहला सेट एक घंटे और 21 मिनट चला था. पहला सेट खत्म होते ही सातवीं सीड जोकोविच ने मैच से रिटायर होने का फैसला किया और उन्होंने चेयर अंपायर से हाथ मिला लिया. इससे पहले कार्लोस अल्कारेज के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में जोकोविच को बाएं पैर में तकलीफ हुई थी. उस मैच में जोकोविच ने पहले सेट के बाद मेडिकल टाइमआउट लिया था.

ये भी पढ़ें :  यूएस ओपन फाइनल: अल्कारेज ने सिनर को हराया, नंबर-1 रैंकिंग पर भी कब्जा

बता दें कि सबसे ज्यादा सिंगल्स ग्रैंड स्लैम खिताब (महिला और पुरुष) जीतने के मामले में जोकोविच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्गरेट कोर्ट की बराबरी पर हैं. दोनों ने सबसे ज्यादा संयुक्त रूप से 24 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स टाइटल जीते हैं. हालांकि मार्गरेट ने इनमें से 13 खिताब ओपन ऐरा से पहले जीते थे. टेनिस में ओपन ऐरा की शुरुआत साल 1968 में हुई थी. जोकोविच का सपना ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 को जीतकर कोर्ट से आगे निकलना था, लेकिन ये सपना उनका फिर टूट गया है.

ये भी पढ़ें :  आईपीएल 2024 का रेवेन्यू इतना है कि पाकिस्तान का रक्षा बजट कम पड़ जाए

सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम (महिला-पुरुष सिंगल्स)
1. नोवाक जोकोविच (पुरुष-सर्बिया )- 24 (ऑस्ट्रेलियन-10, फ्रेंच-3, विम्बलडन-7, यूएस-4).
2. मार्गरेट कोर्ट (महिला-ऑस्ट्रेलिया)- 24 (ऑस्ट्रेलियन-11, फ्रेंच-5, विम्बलडन-3, यूएस-5).
3. सेरेना विलियमस (महिला-अमेरिका)- 23 (ऑस्ट्रेलियन-7, फ्रेंच-3, विम्बलडन-7, यूएस-6).
4. राफेल नडाल (पुरुष- स्पेन)- 22 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-14, विम्बलडन-2, यूएस-4)
5. स्टेफी ग्राफ (महिला-जर्मनी)- 22 (ऑस्ट्रेलियन-4, फ्रेंच-6, विम्बलडन-7, यूएस-5).
6. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)- 20 (ऑस्ट्रेलियन-6, फ्रेंच-1, विम्बलडन-8, यूएस-5)

सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम फाइनल (पुरुष सिंगल्स)
37- नोवाक जोकोविच
31- रोजर फेडरर
30- राफेल नडाल
19- इवान लेंडल
18- पीट सम्प्रास

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment