छोटी-छोटी फोन परेशानियों के लिए बार-बार सर्विस सेंटर जाने की जरूरत नहीं, बस डायल करें ये कोड

नई दिल्ली

अब फोन की छोटी-छोटी फोन परेशानियों के लिए बार-बार सर्विस सेंटर जाने की जरूरत नहीं। अगर आप कुछ खास कोड पता हों, तो आपका स्मार्टफोन खुद ही बता सकता है कि उसमें क्या गड़बड़ी है। यह कोड आपके फोन के हार्डवेयर, स्क्रीन, सेंसर, बैटरी और बाकी कई फीचर्स को चेक करने में आपकी मदद कर सकते हैं। खास बात यह है कि इसके लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होगी। सिर्फ आपको अपने फोन के लिए सही कोड का पता होना चाहिए। अगर आप भी इस ट्रिक को जान जाएंगे, तो फोन को चेक करवाने के लिए आपको बार-बार सर्विस सेंटर के चक्कर नहीं मारने पड़ेगे। चलिए जानते हैं हर ब्रांड के स्मार्टफोन के लिए जरूरी कोड्स के बारे में।

Samsung स्मार्टफोन्स के लिए
हर फोन में एक हिडन टेस्ट मेन्यू होता है। इसका इस्तेमास सर्विस सेंटर पर फोन की समस्या के बारे में जानने के लिए किया जाता है। हर फोन के हिडन टेस्ट मेन्यू तक पहुंचने के लिए अलग कोड का इस्तेमाल किया जाता है। सबसे पहले Samsung के स्मार्टफोन्स में इस्तेमाल होने वाले कोड के बारे में जानते हैं। अगर आप सैमसंग का हिडन टेस्ट मेन्यू एक्सेस करना चाहते हैं, तो आपको *#0*# डायल करना होगा। इसके बाद आपके सैमसंग के फोन में हिडन मेन्यू खुल जाएगा। जहां आप फोन की डिस्प्ले, बैटरी, अलग-अलग सेंसर्स आदि को चेक कर पाएंगे। यहां एक बात गौर करने लायक है कि अगर आपके सैमसंग फोन में ऑटो ब्लॉकर फीचर ऑन है, तो आप इस हिडन टेस्ट मेन्यू तक नहीं पहुंच पाएंगे। इसके लिए आपको अपने फोन में ऑटो ब्लॉकर फीचर को ऑफ करना होगा।

ये भी पढ़ें :  व्हाट्सएप ग्रुप में बिना मर्जी से शामिल किए जाने से हैं परेशान, तो आजमाएं ये तरीका

Oppo, Vivo, Realme और OnePlus के फोन के लिए
Realme, Oppo और OnePlus के फोन को चेक करने के लिए आप डायलर में *#808# कोड डाल सकते हैं। वहीं Vivo के फोन के लिए *#558# या *#*#7777#*#* को़ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे एक सर्विस टेस्ट मोड खुलता है, जहां डिस्प्ले, कैमरा, सेंसर, वाइब्रेशन, माइक जैसी चीजों को चेक किया जा सकता है। यह कोड फोन की परफॉर्मेंस जांचने का सबसे आसान तरीका है।

ये भी पढ़ें :  इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति पहुंचे कपिल शर्मा के शो पर

Xiaomi, Redmi और Poco के स्मार्टफोन्स के लिए
अगर आपके पास Xiaomi, Redmi या Poco का फोन है, तो उसका हिडन टेस्ट मेन्यू एक्सेस करने के लिए डायलर में *#*#6484#*#* या *#*#4636#*#* कोड डालें। इससे आप फोन के सभी फीचर्स जैसे स्क्रीन, साउंड, सेंसर, कैमरा आदि को चेक कर पाएंगे। इससे आसानी से पता चल जाएगा कि फोन के किस हिस्से में परेशानी है।

ये भी पढ़ें :  भारत में Ray-Ban ने Meta AI से लैस स्मार्ट चश्मा किया लॉन्च, 12MP कैमरे से है लैस; कीमत 30 हजार से कम

Infinix और Techno स्मार्टफोन्स के लिए
Infinix और Tecno स्मार्टफोन्स में हार्डवेयर टेस्ट के लिए डायलर में *#9646633# कोड डालना होगा। इससे MTK Engineer Mode खुलता है, जहां आप ऑडियो, नेटवर्क, सेंसर, कैमरा और दूसरी तकनीकी चीजों को चेक कर पाएंगे। यह तरीका फोन की असली परफॉर्मेंस चेक करने में मदद करता है।

Motorola के स्मार्टफोन के लिए
Motorola स्मार्टफोन में हार्डवेयर और सिस्टम टेस्ट करने के लिए *#*#2486#*#* कोड डायल करें। इससे फोन का Engineer Mode खुल जाता है। इस मोड में आप स्क्रीन, कैमरा, बैटरी, साउंड और सेंसर जैसी चीजों को चेक कर सकते हैं। यह कोड फोन की हालत जानने के काम आता है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment