पीयूष गुप्ता, न्यूज राइटर, रामानुजगंज, 18 अगस्त 2024
रामानुजगंज कोलकाता के अस्पताल में ड्यूटीरत महिला डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म एवं उसके पश्चात उसकी हत्या के खिलाफ 100 बिस्तर अस्पताल के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा एक दिवस का GV आंदोलन ओपीडी बंद कर केवल ईमरजेंसी सेवा प्रदान कर की गई। जिसमें सभी डॉक्टर, स्टाफ़ नर्स,सीएचओ, आरएचओ एवं अन्य सभी वर्ग के कर्मचारी तथा अधिकारी शामिल हुए।
सभी ने एक स्वर में कहा कि घटना में शामिल है उन्हें जल्द से जल्द सजा दी जाए एवं मेडिकल एक्ट के तहत क़ानून बनाये जाए जिसमे अगर ऐसी घटना होती है, तो तुरंत उस पर कार्यवाही हो, जिससे बिना डर के हम सभी स्टाफ ड्यूटी निर्भय हो कर लोगों के सेवा कर सकें।
आंदोलन में डॉ. हेमंत दीक्षित, डॉ. शरद चंद गुप्ता, डॉ. अनामिका गुप्ता, डॉ.सकिन्दर गुप्ता, डॉ.दिनेश, डॉ.उपेंद्र सोनी, डॉ.साक्षी नाग, डॉ. अमिता खलखो, डॉ.सृष्टि कछप, रंजन गुप्ता, विकास गुप्ता, उपेंद्र रजक, विवेकानंद गुप्ता, सिल्की कटियार, कृष्णा पैकरा, सेवा लकड़ा, दुर्गेश्वरी तिवारी, दीपा पाण्डे सहित अन्य कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।