डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं, क्या फिर दौड़ लगाएगा शेयर बाजार?

नई दिल्ली
शेयर बाजार के लिए बीता सप्ताह भारी उतार-चढ़ाव भरा है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स गिरावट में रहे. अब कल नए सप्ताह की शुरुआत होने जा रही है और इसी हफ्ते HDFC Bank, ICICI Bank जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों का असर मार्केट पर देखने को मिलेगा, इसके साथ ही सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ (Donald Trump Oath) लेने जा रहे हैं और इसके बाद उनके द्वारा की जाने वाली घोषणाओं का प्रभाव भी शेयर बाजार पर दिख सकता है.

ट्रंप की शपथ का दिखेगा बाजार पर असर
डोनाल्ड ट्रंप सोमवार यानी 20 जनवरी को दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं. वे अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे और व्हाइट हाउस में वापसी करेंगे. जब Donald Trump ने राष्ट्रपति पद के चुनावों में जीत दर्ज की थी, तो भारतीय शेयर बाजार ने भी उनकी जीत को सलाम किया था और ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली था. बीते छह नवंबर Sensex 901.50 अंक की तेजी के साथ 80,378.13 के लेवल पर क्लोज हुआ था, तो वहीं Nifty ने भी 270 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाई थी.

ये भी पढ़ें :  'समय आ गया है कि सनातन धर्म रक्षा बोर्ड बनाया जाए...', तिरुपति लड्डू में चर्बी विवाद पर भड़के पवन कल्याण

रिपोर्ट में स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के वरिष्ठ टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौड़ की मानें तो वैश्विक मोर्चे पर सभी की निगाहें डोनाल्ड ट्रंप पर टिकी हुई हैं. ट्रंप 20 जनवरी को औपचारिक रूप से अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में व्हाइट हाउस में फिर वापस लौट रहे हैं और इसके बाद उनके द्वारा की गई घोषणाओं का असर बाजार पर देखने को मिल सकता है. Donald Trump Oath Ceremony पर भी बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ें :  दुनिया के इन देशों में भी मनाया जाता है दिवाली जैसा उत्सव

अगले हफ्ते दिग्गज कंपनियों के तिमाही नतीजे
शेयर मार्केट की दिशा तय करने में ट्रंप की शपथ के साथ ही विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की गतिविधियों का अहम रोल रहेगा. विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजारों से जनवरी 2025 में अब तक 44,396 करोड़ रुपये निकाल चुके हैं. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों से भी बाजार के रुख में बदलाव देखने को मिल सकता है. इन दो बड़े बैंकों के अलावा सोमवार से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. ( BPCL), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), डॉ रेड्डीज (Dr Reddy's), जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) भी अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगी.

ये भी पढ़ें :  पीड़ित मानवता की सेवा के कर्तव्यनिष्ठा का मंत्र लेकर करें कार्य : उप मुख्यमंत्री शुक्ल

कैसा था शुक्रवार को शेयर बाजार का हाल?
यहां बता दें कि बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान पर क्लोज हुए थे. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 77,069.19 के लेवल पर खुलने के बाद 423.49 अंक की गिरावट लेकर 76,619.33 के स्तर पर बंद हुआ था. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी-50 भी 23,277.10 के स्तर पर ओपन होकर अंत में 108.60 अंक फिसलकर 23,203.20 के लेवल पर क्लोज हुआ था.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment